नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 20.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार से सप्ताहभर पारे में बढ़ोतरी के साथ ही लू चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है. मौसम वैज्ञानिकों ने आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना भी जतायी है. वहीं अधिकतम तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. हवा में आर्द्रता का स्तर 62 प्रतिशत दर्ज किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 10 से 15 अप्रैल के बीच पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
बता दें कि इस साल दिल्ली में सर्दियों के मौसम में कड़ाके की ठंड भी पड़ी थी. आम तौर पर ठंड का सीजन फरवरी के अंत तक खत्म हो जाता हैं मगर इस बार यह मार्च तक चला. बहरहाल, अब बढती गर्मी से दिल्लीवासियों के हाल बेहाल है.