वाराणसी. पीएम मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के पर उत्तर प्रदेश पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आजमगढ़ में शिलान्यास किया और उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. ठीक उसी रात को पीएम मोदी ने प्रोटोकॉल को तोड़कर अचानक शहर का दौरान करने निकल पड़े. उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी कैंपस में बने विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किये.
इस दौरान पीएम मोदी ककरमत्ता गेट, भिखारीपुर तिराहा, नेवादा, सुंदरपुर भी गए. बता दें कि इस दौरान पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ भी मौजूद थे. पीएम मोदी अपने काफिले के साथ वाराणसी में अलग-अलग जगहों पर गए. उनका पूरा कार्यक्रम तकरीबन एक 1 घंटे तक चला. बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ जब पीएम मोदी काशी आगमन पर अचानक रात को इस तरह से विकास कार्यों का जायजा लेने रात के निकल पड़े.
#WATCH: Crowd chants 'Modi Modi' as the convoy of Prime Minister Narendra Modi travels through Varanasi. PM Modi waves back. (14.07.18) pic.twitter.com/2ZfqbX1Q21
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2018
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह काफिला गोदौलिया, चौक, मैदागिन, लहुराबीर, लंका, गुरुधाम रविंद्रपुरी, भेलूपुर, मदनपूरा, अंधरापुल, अंबेडकर चौराहा, सर्किट हाउस, नदेसर, कैंट रेलवे स्टेशन, लहरतारा होते हुए वापस डीरेका गेस्ट हाउस पहुंचा.
#WATCH: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Vishwanath Temple in Banaras Hindu University (BHU) campus. #Varanasi (14.07.18) pic.twitter.com/5rr4xH43rO
— ANI UP (@ANINewsUP) July 14, 2018
गौरतलब हो कि इससे पहले पीएम मोदी ने अपने दो दिवसीय दौरे के दिन शनिवार को महात्वाकांक्षी परियोजना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का आजमगढ़ में शिलान्यास किया. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखने के बाद पीएम मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कामकाज की जमकर सराहना की.