Tips For Strong Password: इन 8 तरीकों से बनाएं मजबूत पासवर्ड, जिसे तोड़ना होगा असंभव, छूट जाएंगे साइबर अपराधियों के पसीनें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

Unbreakable Passwords Tips: डिजिटल तकनीक के अपने फायदे और नुकसान दोनों हैं. हैकर्स आपके ईमेल, बैंक खाते सहित संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्राप्त करने का नवीनतम तरीका ढूंढ रहे हैं. इसलिए पासवर्ड हैकिंग से बचने के लिए अपना पासवर्ड नियमित रूप से बदलना चाहिए. साथ ही साइबर जोखिम को कम करने के लिए एक मजबूत पासवर्ड सबसे अच्छा उपाय है. अमूमन लोग पासवर्ड को आसानी से याद रखने के लिए नाम, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमान करते है. जो साइबर हमलों की आशंका को बहुत अधिक बढ़ा देता है. क्योकि साइबर अपराधी आसानी से ऐसे पासवर्ड का पता लगा लेते है और सेंधमारी करने में कामयाब हो जाते है. Cyber Crime: तीन साल में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराध के 36,463 मामले दर्ज: सरकार

इसलिए उच्च स्तर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मजबूत पासवर्ड का होना जरुरी है. यहां हम आपको भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा बताये गए आठ तरीको को बता रहें हैं, जिनसे आप एक अटूट पासवर्ड बना सकते हैं और साइबर अपराध से खुद को बचा सकते हैं.

भारत समेत पूरी दुनिया में लगातार साइबर अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है. जिसके मद्देनजर भारत सरकार ने हाल ही बताया कि साइबर क्राइम पर लगाम कसने के लिए रक्षा मंत्रालय के अधीन आने वाला रक्षा साइबर एजेंसी पूरी तरह क्रियाशील है, वहीं राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा रणनीति अनुमोदन के अंतिम चरण में है.

इन 8 तरीको से आप एक स्ट्रांग पासवर्ड बना सकते हैं-

1) अपरकेस और लोअरकेस अक्षरों को मिलाकर पासवर्ड बनाएं, जैसे- aBjsE7uG

2) पासवर्ड में नंबर और प्रतीकों (Symbols) दोनों का प्रयोग करें, जैसे- AbjsE7uG61!@

3) पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कम से कम 8 वर्णों (Characters) का पासवर्ड जरुर बनाएं, जैसे- aBjsE7uG

4) किसी भी सामान्य शब्दकोष शब्द (Common Dictionary Words) का प्रयोग न करें, जैसे- itislocked या thisismypassword

5) "qwerty" या "asdfg" जैसे यादगार कीबोर्ड पैटर्न का उपयोग न करें. इसके बजाय, अपने कीबोर्ड से इमोटिकॉन्स (जैसे- :), :/) की मदद लें और मजबूत पासवर्ड तैयार करें

6) 12345678 या abcdefg जैसे आसान पासवर्ड कभी न रखें

7) Do not use easy-to-guess substitutions like DOORBELL - DOOR8377

7) DOORBELL - DOOR8377 जैसे आसानी से अनुमान लगाये जाने वाले पासवर्ड से हमेशा परहेज करें

8) अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार, जन्म तिथि आदि से कभी न जोड़ें. जैसे- रमेश@1967

इन बातों का रखें सबसे ज्यादा ख्याल-

एक सुरक्षित और अटूट पासवर्ड बनाने का मुख्य नियम यह है कि इसमें जन्मदिन, शादी की सालगिरह शामिल नहीं करना चाहिए, क्योकि ऐसे पासवर्ड हैकर्स आसानी से तोड़ लेते है. साथ ही, आपको अपने बच्चों के नाम या अपने पालतू जानवरों के नाम भी पासवर्ड के तौर पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

12 महीनों में डेटा उल्लंघन का बड़ा खतरा-

कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद से जुलाई 2021 तक पांच हजार से अधिक महामारी से संबंधित फिशिंग वेबसाइटें सामने आई हैं, जिन्हें नकली भुगतान ऑफर और रियायती कोविड परीक्षणों के माध्यम से यूजर्स के आकउंट चुराने के लिए डिजाइन किया गया है. बीते हफ्ते आई एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में लगभग 73 प्रतिशत संगठनों या कंपनियों को अगले 12 महीनों में डेटा उल्लंघन का अनुभव होने की उम्मीद है, जो अगले 12 महीनों में ग्राहकों के डेटा को प्रभावित करेगा.