New Rules from 1st June: 1 जून 2024 से 5 नए बदलाव होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब और जिंदगी से सीधे जुड़े हुए हैं. आइए जानते हैं कि जून की पहली तारीख से आपको किन नए नियमों का सामना करना होगा.
1. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने होंगे: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करने के लिए RTO के चक्कर नहीं लगाने होंगे. अब आप सरकार द्वारा मान्या प्राप्त किसी निजी संस्थान में भी ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं, जो डीएल बनवाते समय आपको दिखाना होगा.
2. ट्रैफिक नियमों को बदला जाएगा: 1 जून से ट्रैफिक नियमों में भी बदलाव होगा. 18 साल से कम उम्र में गाड़ी चलाने वालों पर 25 हजार रुपये तक जुर्माना हो सकता है. इसके अलावा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ड्राइविंग लाइसेंस तक कैंसिल हो सकता है और अगले 25 साल तक नया लाइसेंस जारी नहीं होगा.
3. आधार कार्ड फ्री अपडेट: आधार कार्ड यूजर्स के लिए 1 मई से 14 जून तक फ्री अपडेट का एलान किया गया है. इसका मतलब है कि 14 जून तक आप अपने आधार में कोई भी अपडेट फ्री में करा सकते हैं.
4. एलपीजी सिलेंडर के दाम: 1 जून 2024 को सुबह छह बजे से एलपीजी सिलेंडर के संशोधित दाम जारी किए जा सकते हैं. बीते कुछ समय में जहां 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कई बदलाव देखने को मिल चुके हैं, लेकिन 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई चेंज देखने को नहीं मिला है.
5. एसबीआई क्रेडिट कार्ड: SBI के कस्टमर्स के लिए 1 जून से क्रेडिट कार्ड से कुछ नियम बदलने वाले हैं. SBI ने बताया कि 1 जून से कुछ खास क्रेडिट कार्ड से सरकार को होने वाले भुगतान पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिए जाएंगे. इसकी पूरी जानकारी आप बैंक के ऑफिशियल साइट पर ले सकते हैं.