Pan-Aadhaar Link Deadline: पैन को आधार से लिंक कराने का अंतिम दिन आज, चूकने पर देना पड़ सकता है ₹10,000 तक का जुर्माना!
Photo Credit- X/@IncomeTaxIndia

Pan-Aadhaar Link Deadline: पैन को आधार से लिंक कराने का आज आखिरी दिन है. अगर आज रात 12 बजे तक पैन को आधार से लिंक नहीं कराते हैं, तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. जानकारी के मुताबिक, आज के बाद पैन को आधार से लिंक कराने पर 10,000 रुपए तक की पेनल्टी भरनी पड़ सकती है. दरअसल, आयकर विभाग ने पैन से आधार को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मई 2024 रखी थी. लेकिन जानकारी मिल रही है कि करोड़ों ऐसे कार्ड हैं जिन्हें लिंक नहीं किया गया है.

पहले पैन से आधार को लिंक कराने का काम फ्री में होता था, लेकिन अब इसके लिए 1000 रुपए की फीस देनी पड़ रही है. अगर आज रात 12 बजे तक पैन को अधार से लिंक नहीं कराते हैं तो टीडीएस काटा जाना निश्चित है.

ये भी पढे़ं: Pan Card New Update: 31 मई से पहले पैन को आधार से करें लिंक, आयकर विभाग की करदाताओं से अपील

पैन को आधार से लिंक कराने का अंतिम दिन आज

पैन को आधार से लिंक नहीं कराने पर पैन कार्ड इनएक्टिव हो सकता है. इसके बाद  म्यूचुअल फंड या स्टॉक अकाउंट खोलने जैसी चीजों की अनुमति नहीं होगी. अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं, तो इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आयकर विभाग को एक मैसेज भेजना होगा. जिसके बाद रिप्लाई में आपको पैन-आधार लिंक कंफर्मेंशन का मैसेज आ जाएगा. इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में UIDPAN के बाद स्पेस देकर आपको 12 डिजिट का आधार नंबर और 10 डिजिट का पैन नंबर लिखना होगा. इसके बाद इसे 567678 या 56161 पर भेजना होगा.