
Railway Jobs : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी के तहत 30,000 से अधिक रिक्तियों के लिए अधिसूचना पिछले महीने जारी की. 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स (7th CPC Pay Matrix) तहत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना आरआरबी (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 32,438 विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी. जिसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 23 जनवरी 2025 से शुरू है.
इन महत्वपूर्ण तारीखो का रखे ध्यान
- आवेदन आरंभ होने की तारीख: 23 जनवरी,
- आवेदन की अंतिम तारीख: 1 मार्च
- अंतिम तारीख के बाद आवेदन शुल्क भुगतान की तारीख: 3 मार्च
- आवेदन में परिवर्तन की तारीख और समय: 4 फरवरी से 13 मार्च, 2025
योग्यता
आयु सीमा 1 जनवरी 2025 तक 18 से 36 वर्ष के बीच होना जरुरी है. शैक्षिक योग्यता हर पदों के लिए अलग-अलग है जिसकी अधिक जानकारी कैंडिडेट आरआरबी (RRB) के ऑफिसियल पेज चेक कर सकते है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
चयन प्रक्रिया में चार चरण शामिल हैं- कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक क्षमता परीक्षण, दस्तावेज़ वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा.
लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगी और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे.
विभिन्न समुदायों में शॉर्टलिस्टिंग के लिए अंकों का न्यूनतम प्रतिशत: UR-40%, EWS-40%, OBC-30%, SC-30%, ST-30%.
आवेदन शुल्क:
सभी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹500/- है. 500 के इस शुल्क में से 400 की राशि सीबीटी (CBT) में उपस्थित होने पर दिए गए बैंक से शुल्क काटकर नियत समय पर वापस कर दी जाएगी.
पीडब्ल्यूबीडी/महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (PwBD / Female /Transgender/ Ex-Servicemen candidates and candidates belonging to SC/ST/Minority Communities/ Economically Backward Class) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क ₹250/- है. सीबीटी (CBT) में उपस्थित होने पर दिए गए बैंक से शुल्क काटने के बाद यह शुल्क नियत समय पर वापस कर दिया जाएगा. भुगतान ऑनलाइन मोड (online mode) - इंटरनेट बैंकिंग (internet Banking), डेबिट/क्रेडिट कार्ड (Debit/Credit Cards, यूपीआई (UPI ) आदि के माध्यम से ही करना अनिवार्य है.