India National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Match: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट चेन्नई (Chennai) के एम ए चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 280 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 1-0 से सीरीज में बढ़त बना ली हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. India vs Bangladesh, 2nd Test: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कानपूर में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, ग्रीन पार्क स्टेडियम के आकंड़ों पर एक नजर
टीम इंडिया अब बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने के इरादे से कानपुर पहुंच चुकी है. पहले टेस्ट में आर अश्विन ने टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. आर अश्विन ने पहली पारी में शानदार शतक जड़ा था और फिर दूसरी पारी में 6 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया था. इस तरह आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की.
दरअसल, टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर आर अश्विन ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 21 ओवर में 88 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. आर अश्विन ने अपने करियर में टेस्ट की एक पारी में 37वीं बार 5 विकेट हॉल लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न की बराबरी की. शेन वॉर्न के नाम भी 37 टेस्ट पारियों में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब अगर कानपुर टेस्ट में आर अश्विन 5 विकेट झटक लेते हैं तो वह शेन वॉर्न को पीछे छोड़ देंगे. टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम पर है. मुथैया मुरलीधरन ने 67 पारियों में 5 विकेट लेने का अनोखा करनामा किया था.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
मुथैया मुरलीधरन - 67
आर अश्विन - 37
शेन वॉर्न- 37
सर रिचर्ड हेडली- 36
अनिल कुंबले- 35
आर अश्विन के निशाने पर दो महारिकॉर्ड
बता दें कि आर अश्विन के पास शेन वॉर्न के साथ-साथ नाथन लियोन को पीछे छोड़ने का भी बेहतरीन मौका होगा. आर अश्विन के नाम 101 टेस्ट मैचों में 522 विकेट दर्ज हैं. अगर कानपुर टेस्ट की दोनों पारियों में आर अश्विन कुल मिलाकर 9 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में नाथन लियोन को भी पीछे छोड़ देंगे. नाथन लियोन ने 129 टेस्ट मैचों में 530 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामलें में नाथन लियोन 7वें गेंदबाज हैं जबकि आर अश्विन 8वें पायदान पर मौजूद हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
मुथैया मुरलीधरन- 800 विकेट
शेन वॉर्न- 708 विकेट
जेम्स एंडरसन- 704 विकेट
अनिल कुंबले- 619 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड - 604 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा- 563 विकेट
नाथन लियोन- 530 विकेट
आर अश्विन- 522 विकेट.