बंपर रिटर्न पाने के लिए Post Office की इन योजनाओं में अपना पैसा करें निवेश, रहें टेंशन फ्री
रुपया (Photo Credits: IANS)

Post Office Savings Schemes: क्या आप लंबी अवधि के निवेश विकल्पों की तलाश कर रहे हैं जो सुरक्षित और अच्छी ब्याज दरें देती हो? तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. ऐसे निवेशकों के लिए डाकघर योजनाएं (Post Office Schemes) सबसे अच्छा विकल्प हैं. यहां निवेश करना, मतलब आपके पैसे सुरक्षित होने के साथ ही बढ़ेंगे. केंद्र सरकार ने भी कोरोना वायरस महामारी के बीच सितंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजना (Small Savings Scheme) की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है. Sovereign Gold Bond Scheme: गोल्ड में निवेश का सुनहरा मौका, हर साल इतना मिलेगा ब्याज- यहां जानें डिटेल्स

आइए पोस्ट ऑफिस की सभी बचत योजनाओं पर एक नजर डालते हैं, जिसमें अगर आप पैसा लगाते हैं, तो अच्छे ब्याज के साथ टेंशन मुक्त रह सकते है. जानें आम आदमी के लिए वो पांच बेस्ट योजनायें, जिनमें पैसे होते हैं डबल.

  1. डाकघर बचत खाता (Post Office Savings Account)- डाकघर बचत खातों के लिए ब्याज दर 4 फीसदी है, जिसका अर्थ है कि निवेश राशि 18 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.
  2. पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (Post Office Time Deposit)- अगर आप इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में 1-3 साल के लिए निवेश करते हैं, तो आपको 5.5% की ब्याज दर मिलेगी. यानी करीब 13 साल में यह रकम दोगुनी हो जाएगी. टीडी (TD) योजना में 5 साल के लिए निवेश पर ब्याज दर 6.7% है. इस ब्याज दर पर आपका पैसा करीब 10.75 साल में दोगुना हो जाएगा.
  3. डाकघर आवर्ती जमा (Post Office Recurring Deposit)- वर्तमान में डाकघर आरडी (Post Office RD) पर ब्याज दर 5.8% है. ऐसे में अगर आप इस स्कीम में पैसा लगाते हैं तो रकम करीब 12.41 साल में दोगुनी हो जाएगी.
  4. डाकघर मासिक आय योजना (एमआईएस)- इस योजना (Post Office Monthly Income Scheme (MIS)) में ब्याज दर 6.6% है, इसलिए यदि आप इस योजना के माध्यम से अपना पैसा निवेश करते हैं, तो राशि 10.91 वर्षों में दोगुनी हो जाएगी.
  5. डाकघर पीपीएफ (Post Office PPF)- पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) 15 साल की लॉकिंग अवधि के साथ निवेश की सुविधा देता है. पीपीएफ के लिए वर्तमान में ब्याज दर 7.1% है. यानी 10.14 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा.

उल्लेखनीय है कि सरकार इन छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दर में समय-समय पर बदलाव करती रहती है. संपूर्ण देश में ऊपर बताई गई योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है. वर्तमान में नौ डाकघर बचत योजनाएं चल रही है. इन छोटी बचत योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY), राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (NSC), 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस टर्म डिपोजिट और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) शामिल हैं.