नई दिल्ली: मोदी सरकार ने विदेश जाने वाले भारतीयों के लिए पासपोर्ट बनवाने का तरीका और सरल कर दिया है. अब आम लोग घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे. लोगों को अब पासपोर्ट बनाने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं कांटने पड़ेंगे. विदेश मंत्रालय ने 'पासपोर्ट सेवा ऐप' शुरू किया है. मंगलवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने खुद इस ऐप की जानकारी दी. अब लोग इस ऐप के जरिए देश के किसी भी हिस्से से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं. विदेश मंत्रालय साथ ही पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को भी सिंपल बनाने का प्रयास कर रहा हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस ऐप की जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए सबसे पहले मोबाइल पर 'पासपोर्ट सेवा' ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप के डाउनलोड होने के बाद इसके जरिये पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. सुषमा ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन भी उसी एड्रेस पर किया जाएगा जिसे ऐप पर दिया जाएगा.
Now, through Passport Seva app, people can apply for a passport from any part of the country. Police verification will be done on the address you will give on the app. The passport will be dispatched to that address: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/rdYdq6sRsb
— ANI (@ANI) June 26, 2018
विदेश मंत्री ने शादीशुदा महिलाओं को भी राहत देते हुए कहा कि पासपोर्ट बनाने के लिए अब शादी के प्रमाणपत्र (मैरेज सर्टिफिकेट) की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके आलावा अब आधार, ड्राइविंग लाइसेंस या ऐसी ही सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त कागजात पर लिखे जन्मतिथि को मान लिया जाएगा.
Married men & women complained that their marriage certificates are reqd. at passport office, we scrapped the rule. Some divorced women complained that they are reqd. to fill the name of ex-husband & their children of their estranged father. So we changed the rule: Sushma Swaraj pic.twitter.com/kwWbjGV4u5
— ANI (@ANI) June 26, 2018
यूजर इस ऐप को गूगल प्ले-स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नए पासपोर्ट बनाने वालों के लिए यह ऐप किसी वरदान से कम नहीं है.