OMA vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Live Toss Updates: गल्फ टी20आई चैम्पियनशिप में ओमान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, कुवैत करेगी पहले गेंदबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Oman Cricket Team (Photo credits: X/@TheOmanCricket)

Oman National Cricket Team vs Kuwait National Cricket Team:  ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम गल्फ टी20आई चैंपियनशिप(Gulf T20I Championship) 2024 का 15 वां टी20 मुकाबला 20 दिसंबर( शुक्रवार) को दुबई( Dubai) के  आईसीसी अकादमी(ICC Academy) में खेला जाएगा. गल्फ टी20आई चैम्पियनशिप में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं. जिसके वजह से कुवैत पहले गेंदबाजी करेगी. दोनों टीमें अब तक अभियान में चार-चार अंक हासिल कर चुकी हैं. कुवैत का नेट रन रेट ओमान से बेहतर है और यही दोनों टीमों को पॉइंट टेबल में अलग करता है. ओमान ने अपना पिछला गेम सऊदी अरब से गंवा दिया था, जिससे उन्हें निराशा हुई होगी, क्योंकि वे उस गेम के लिए पसंदीदा थे. दूसरी ओर, प्रतिद्वंद्वी कुवैत ने अपने पिछले गेम में कतर पर छह विकेट से जीत दर्ज की थी. अब वे इस लय का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे. यह भी पढ़ें: गल्फ टी20आई चैम्पियनशिप में ओमान से भिड़ेगी कुवैत, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

ओमान ने जीता टॉस

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कुवैत राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: मोहम्मद असलम (कप्तान), उस्मान पटेल (विकेटकीपर), रविजा संदारुवान, मीत भावसार, क्लिंटो एंटो, सैयद मोनिब, बिलाल ताहिर, यासीन पटेल, मोहम्मद शफीक, मुहम्मद उमर, अदनान इदरीस

ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: जतिंदर सिंह (कप्तान), करण सोनावले, मोहम्मद नदीम, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हम्माद मिर्जा, आमिर कलीम, सुफियान महमूद, जय ओडेद्रा, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव