Jaipur Fire: जयपुर अग्निकांड में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हुई; 33 झुलसे
Jaipur Fire | PTI

जयपुर अग्निकांड में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. जयपुर में शुक्रवार सुबह अजमेर हाईवे पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाका हो गया. हादसे में 11 लोग जिंदा जल गए और 33 लोग झुलस गए हैं. जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह हुए हादसे ने लोगों का दिल दहला दिया है. हाईवे पर सुबह 5.30 बजे के करीब एक ट्रक ने सीएनजी से भरे ट्रक को टक्कर मार दी. इसके बाद इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि उसकी आवाज 10 किलोमीटकर तक सुनाई दी. धुएं का गुबार भी कई किलोमीटर तक देखा जा सका.

दरअसल, सीएनजी से भरा एक टैंकर भांकरोटा के पास घुमाव पर यू-टर्न ले रहा था. तभी जयपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर ने उसको टक्कर मार दी. इस टक्कर से वहां गैस का रिसाव होने लगा और यह हादसा हो गया. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां से गुजर रही एक बस सहित अनेक ट्रक, कार उसकी चपेट में आ गए. इस आग की चपेट में उसके आसपास खड़े और चल रहे 30 वाहन आ गए. घटना के वीडियो में लोग जान बचाने के लिए भागते नजर आए और शुरुआत में स्थानीय लोगों ने उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया.

देखें घटनास्थल का CCTV फुटेज

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं और राष्ट्रीय राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा ‘‘आग के गोले’’ में तब्दील हो गया था. अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में कम से कम तीस वाहनों के जलने की सूचना है.

मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा मुआवजा

जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को सहायता राशि दी जाएगी. सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि जनहानि अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है. अथाह शोक की इस घड़ी में हमारी सरकार की ओर से मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा घायलों के समुचित उपचार के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.

पीएम मोदी ने जताया दुख, सहायता राशि का किया ऐलान

जयपुर अग्निकांड पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में जयपुर-अजमेर हाईवे पर हुए हादसे में लोगों की मौत से गहरा दुख हुआ है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है उनके प्रति संवेदना. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है. प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. इसके अलावा घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.