PAN Card Fraud: कहीं आपके पैन कार्ड पर किसी और ने तो नहीं लिया है लोन? ऐसे करें चेक
पैन कार्ड (Photo Credits: Wikimedia Commons)

बैंकिंग सहित अन्य वित्तीय कामों के लिए PAN कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेज है. पैन कार्ड के बिना वित्तीय काम नहीं होते हैं. हम सभी कई जगहों पर पैन कार्ड की जानकारी शेयर करते हैं. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कहीं अपने पैन कार्ड का किसी ने दुरुपयोग तो नहीं किया है. जी हां पैन कार्ड के जरिए भी आप फ्रॉड का शिकार हो सकते हैं. देश भर में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिनमें पैन कार्ड धारकों को पता चला है कि किसी दूसरे ने धोखाधड़ी से उनके पैन कार्ड का इस्तेमाल किया है और लोन किया है. रेल यात्रियों को झटका! 50 रुपए तक बढ़ने जा रहा इन ट्रेनों का किराया, जानें किस श्रेणी में कितना महंगा होगा सफर.

आपका पैन कार्ड अगर किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग गया तो वह आपके नाम से लोन ले सकता है. ऐसे में आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपके साथ तो ऐसी धोखाधड़ी नहीं हुई है.

ऐसे करें चेक कि कहीं आपके पैन कार्ड का दुरुपयोग तो नहीं हुआ है:

  • आप चेक कर सकते हैं कि क्या क्रेडिट स्कोर के लिए पैन नंबर का दुरुपयोग किया गया है.
  • सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन या CRIF हाई मार्क के जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कोई लोन दिया गया है या नहीं.
  • आप अपनी वित्तीय रिपोर्ट देखने के लिए पेटीएम या बैंक बाजार जैसे फिनटेक प्लेटफॉर्म पर भी जा सकते हैं.
  • यह पता लगाने के लिए कि क्या किसी और ने आपके पैन कार्ड पर लोन लिया है इसके लिए उपयोगकर्ता को अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे नाम, जन्म तिथि, आपके पैन कार्ड का विवरण दर्ज करना होगा.

किसी अनजान को अपना पैन या आधार नंबर शेयर नहीं करें क्योंकि यह बेहद गोपनीय होते हैं और पैन और आधार बैंक अकाउंट से जुड़े होते हैं. किसी जरूरी काम से इनकी फोटो कॉपी साझा करनी भी पड़े तो उसमें शेयरिंग का मकसद लिखें और इसे ऐसे लिखे की लिखावट का कुछ हिस्सा फोटो पर आ जाए.