New Rules From 1st June: बैंकिंग से लेकर हॉलमार्किंग तक जून में बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
रुपया (Photo Credits: Twitter)

हर महीने की शुरुआत के साथ कई नियम बदल जाते हैं. जिसका असर हमारे आपके जेब पर पड़ता है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI), एक्सिस बैंक और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के ग्राहक नए नियमों से प्रभावित होंगे. इसके अलावा भी कुछ अन्य नियमों के कारण ग्राहकों की जेब पर असर होगा. वाहनों के लिए थर्ड पार्टी मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम बढ़ेगा, जिसका सीधा असर वाहन मालिकों के बजट पर पड़ेगा. यात्रीगण कृपया ध्यान दें! सफर के दौरान अधिक समान ले जाना पड़ सकता महंगा, Indian Railway ने किया सचेत. 

आइए जानते हैं कि कौन-कौन से नियम जून के महीने में बदलने जा रहे हैं और उसका क्या असर हमारे और आपके जेब पर पड़ेगा?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया होम लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के ग्राहक हैं तो आपके लिए यह अपडेट बेहद जरूरी है. बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार स्टेट बैंक ऑफ ने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट्स (EBLR) को 0.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है. बैंक ने रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में भी 0.40 फीसदी का इजाफा किया है. अब यह दर 6.65 फीसदी हो गया है. नई दरें 1 जून 2022 से प्रभावी होंगी.

एक्सिस बैंक चार्जेस

एक्सिस बैंक 1 जून 2022 से नियमों में बदलाव करने जा रहा है. एक जून से सेमी अर्बन/ ग्रामीण क्षेत्र के सेविंग और सैलरी अकाउंट का मिनिमम बैलेंस 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये या 1 लाख रुपये का टर्म डिपॉजिट कर दिया है. लिबर्टी सेविंग अकाउंट में भी मिनिमम बैलेंस 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है.

गोल्ड हॉलमार्किंग

1 जून, 2022 से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण प्रभावी होगा, जिससे मौजूदा 256 जिलों और परख और हॉलमार्किंग केंद्रों (एएचसी) द्वारा कवर किए गए 32 नए जिलों में सोने के आभूषणों / कलाकृतियों की हॉलमार्किंग पूरी तरह से अनिवार्य हो जाएगी. इसका मतलब है कि इन 288 जिलों में केवल 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट गोल्ड के गहने इन जिलों में बिना हॉलल मार्किंग के नहीं बेच पाएंगे.

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस हुआ महंगा

सरकार की ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम में इजाफा करने का फैसला किया है. नई दरें 1 जून से लागू हो जाएंगी. यानी अब आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. निजी कारों के लिए 1000 सीसी से अधिक की थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की वार्षिक दर 2,094 रुपये तय की गई है, जो पहले 2,072 रुपये थी.

नई दरों के तहत, 1000 cc और 1500 cc के बीच इंजन क्षमता वाली निजी कारों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को 3,221 रुपये से बढ़ाकर 3,416 रुपये कर दिया गया है. 1500 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले बड़े निजी वाहनों का प्रीमियम 7,890 रुपये से बढ़कर 7,897 रुपये हो जाएगा.

टू व्हीलर में 75 सीसी तक 538 रुपये, 75 सीसी से अधिक और 150 सीसी तक 714 रुपये, 150 सीसी से अधिक और 350 सीसी तक तक 1,366 रुपये और 350 सीसी से अधिक 2,804 रुपये देने होंगे.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB)

अगर आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) की आधार इनेबल्ड सिस्टम का लाभ उठाते हैं तो आपको इसके लिए अब अपनी जेब ढीली करनी होगी. नए नियमों के अनुसार 15 जून से तीन ट्रांजैक्शन फ्री रहेंगे, जबकि चौथे ट्रांजैक्शन से हर बार 20 रुपये प्लस जीएसटी देनी होगी. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक भारतीय डाक की एक सहायक कंपनी है. हर महीने पहले 3 AePS लेनदेन मुफ्त होंगे, जिसमें AePS नकद निकासी, AePS नकद जमा और AePS मिनी स्टेटमेंट शामिल हैं.