भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव (Assembly Election) का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम जाएगा. वोटरों को पक्ष में करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के समर्थन में तूफानी दौरा किया. मध्य प्रदेश में सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर होने की आशंका है. राज्य में 28 नवंबर को मतदान होंगे और वोटो की गिनती 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी.
चुनाव आयोग (Election Commission) चुनाव नजदीक आते ही मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) अपडेट करता है. इस दौरान नियमों पर खरा नहीं उतरने वाले लोगों के नाम मतदाता सूची से निकाल दिए जाते है. इसलिए वोट देने जाने से पहले एक बार जरुर मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना चाहिए. मतदाता सूची में अपना नाम, मतदान केन्द्र, भाग संख्या, क्रमांक आदि की जानकारी देखने के लिए आप संबंधित राज्य के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जा सकते हैं.
- सबसे पहले मध्य प्रदेश की मतदाता सेवा पोर्टल ceomadhyapradesh.nic.in पर जाए.
- पेज के बाईं ओर आपको ‘वोटर लिस्ट’ लिंक दिखेगा, उस पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा
- फिर अपना जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का चयन करें
- अंत में दिया हुआ कैप्चा कोड बॉक्स में भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद नया पेज खुलेगा. फिर जहां आपका वोट पंजीकृत है, उस मतदान केंद्र की मतदाता सूची पर क्लिक करें. आपके सामने आपके इलाके की मतदाता सूची खुल जाएगी.
- यहां से आप अपना नाम सर्च कर मतदाता पर्ची का प्रिंट ले सकते हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक मध्य प्रदेश में जनसंख्या के हिसाब से मतदाताओं की हिस्सेदारी साल 2008 में 52.76 प्रतिशत से बढ़कर 2018 में 61.45 प्रतिशत हो गई है. बता दें कि कांग्रेस ने राज्य में 60 लाख फर्जी वोटर्स होने का दावा किया था, लेकिन जांच के बाद गलत पाया गया है.