भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव का प्रचार सोमवार शाम पांच बजे थम जाएगा. इससे पहले सभी चुनावी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए पूरे दमखम के साथ जुटी हुई है. राज्य में 28 नवंबर को मतदान होंगे और वोटो की गिनती 11 दिसंबर को सुबह आठ बजे से की जाएगी. मतदान से पहले आप अपने मोबाइल फोन से अपना वोटर आईकार्ड (Voter ID) डिटेल्स डॉउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब हो कि चुनाव आयोग (Election Commission) फिलहाल डुप्लीकेट वोटर आईकार्ड को ऑनलाइन डॉउनलोड करने की सुविधा नहीं देता है लेकिन वोटर आईकार्ड से जुड़ी सभी जानकारियां जरूर डाउनलोड कर सकता हैं.
सबसे पहले फोन के ब्राउजर में Electoralsearch.in टाइप कर वेबसाइट पर जाएं. अब आपके सामने राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल खुल जाएगा. यहां पर आपको दों अलग-अलग टैब दिखाई देगी. जिसमें एक टैब में विवरण द्वारा खोज और दूसरे में पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज लिखा होगा. आप दोनों में से कोई एक विकल्प चुनकर वोटर आईकार्ड डीटेल्स प्राप्त कर सकते है. यदि आपके पास वोटर आईडी नंबर (EPIC Number) नहीं है तो विवरण द्वारा खोज टैब पर क्लिक करें. यदि है तो दूसरे टैब का चुनाव करें.
विवरण द्वारा खोज-
- इस टैब पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
- इसपर आप नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, राज्य, लिंग, जिला, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम आदि डिटेल्स भरें.
- डिटेल्स भरने के बाद खोजें पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने सभी जानकारियां खुल जाएगी.
- सर्च होने के बाद यहां पर आपको कई परिणाम दिखाई पड़ेंगे जिसमें से आप अपना चुनकर व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें.
- अब आपकी सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी. यहां पर नीचे आपकों प्रिंट ऑप्शन दिखाई देगा जहां से आप अपना वोटर आईडी डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डॉउनलोड कर सकते है.
पहचान-पत्र क्र. द्वारा खोज-
- पेज में आपको अपनी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक संख्या, राज्य तथा बॉक्स में दिख रहा Captcha Code भरना होगा.
- जानकारियां भरने के बाद खोजें लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपके पूरा रिकॉर्ड आ जाएगा. इसके बाद व्यू डिटेल्स पर क्लिक करते ही सभी जानकारियां आपके सामने होंगी.
- इस नए टैब के नीचे मतदाता सूचना प्रिंट ऑप्शन होगा. जहां पर क्लिक करके आप आपकी वोटर आईडी डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डॉउनलोड कर सकते है.
गौरतलब हो कि डॉउनलोड किया हुआ वोटर आईडी डिटेल्स वोट डालने के दौरान पहचान पत्र के तौर पर मान्य नहीं होगा. इसलिए वोट डालने जाने से पहले अपने साथ आधार कार्ड या अन्य कोई दूसरा पहचान पत्र जरुर लेकर जाएं.