नई दिल्ली: देश के करोड़ों आधार कार्ड (Aadhaar Card) धारकों की सहूलियत के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने mAadhaar App लॉन्च किया हुआ है. इस ऐप की मदद से स्मार्टफोन रखने वाला शख्स घर बैठे आधार कार्ड से संबंधित 35 से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठा सकता है. इस ऐप में आधार कार्ड धारक अपने आधार की सॉफ्ट कॉपी भी स्टोर कर सकता है, जो सभी जगह वैध मानी जाएगी है. PAN-Aadhaar Linking: 31 मार्च तक नहीं किया पैन और आधार लिंक तो क्या होगा? यहां जानिए
यूआईडीएआई (Unique Identification Authority of India) के मुताबिक 35 से ज्यादा आधार सेवाओं में शामिल सुविधाओं में आधार कार्ड डाउनलोड, आधार कार्ड की स्थिति की जांच, आधार कार्ड का पुनर्मुद्रण (Reprint) आदि शामिल हैं. ये सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं और इस के लिए स्मार्टफोन में इंटरनेट की आवश्यक होगी. जबकि आधार कार्ड धारक का मोबाइल नंबर यूआईडीएआई में रजिस्टर्ड होना चाहिए.
एक ट्वीट में यूआईडीएआई ने बताया कि किसी व्यक्ति को इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए पहले अपने स्मार्टफोन में mAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा. यूआईडीएआई ने कहा, "अपने स्मार्टफोन पर 35 से अधिक आधार सेवाएं प्राप्त करें. जैसे आधार डाउनलोड करें, स्टेटस की जांच करें, आधार रीप्रिंट करवाएं, आधार केंद्र का पता लगाएं."
Get over 35 Aadhaar services like download Aadhaar, status check, order Aadhaar reprint, locate Aadhaar Kendra etc. on your smartphone. Download the #mAadhaarApp from: https://t.co/62MEOeR7Ff (Android) https://t.co/GkwPFzuxPQ (iOS) pic.twitter.com/A5XA44qXtB
— Aadhaar (@UIDAI) June 7, 2021
यूआईडीएआई का एम-आधार ऐप Google Play Store और Apple App Store दोनों ही प्लेटफार्मों पर उपलब्ध है. इच्छुक व्यक्ति निम्नलिखित लिंक पर क्लिक कर mAadhaar ऐप डाउनलोड कर सकते हैं: एंड्राइड यूजर्स इस लिंक- tinyurl.com/yx32kkeq पर क्लिक करें, जबकि iPhone यूजर्स अपने स्मार्टफ़ोन पर mAadhaar ऐप डाउनलोड करने के लिए इस लिंक- https://tinyurl.com/taj87tg पर क्लिक करें.