Majhi Ladki Bahin Yojana: महाराष्ट्र में लाडली बहनों को मिला जनवरी महीने का पैसा, अगली किस्त कब आएगी इंतजार बढ़ा
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana

Majhi Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र सरकार की "माझी लाडली बहना योजना" के तहत जनवरी महीने में 2.46 करोड़ पात्र लाभार्थी महिलाओं को जनवरी महीने की 7वीं क़िस्त के पैस दिए गए. 7वीं किस्त के बाद अब लाखों महिलाएं फरवरी महीने की 8वीं किस्त का इंतजार कर करना शुरू कर दी हैं कि उनका अगले महीने का पैसा कब आयेगा

लाड़ली बहनों के फरवरी महीने की क़िस्त के पैसे कब जारी होगी. फिलहाल महाराष्ट्र सरकार की तरफ से अब तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई हैं. लेकिन उम्मीद जताई जा रही है. जिस तरह से जनवरी महीने में 7वीं क़िस्त के पैसे 25 तारीख से पहले जारी हुए थे.  ठीक उसी तरह से फरवरी  महीने में भी 25  फरवरी से पहले 8वीं  क़िस्त के पैसे आ सकते है. यह भी पढ़े: Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहन योजना की 7 वीं किस्तके पैसे लाभार्थियों के खाते में हुए जमा, महिलाओं का सवाल पेंडिंग फ़ार्म का क्या?

अब तक मिले 10500 हजार रूपये मिले

इस योजन के तहत अब तक पात्र महिलाओं को 7 क़िस्त में 10500  रुपये मिल चुके हैं. हालांकि जो महिलाएं लेट से फार्म भरा था. उन महिलाओं में कुछ महिलाओं को इतने पैसे नहीं आये हैं.

21 से 65 साल की महिलाओं को मिलते हैं लाभ

लाडली बहन योजना के तहत 21 से 65 साल की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये मिल रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार आगामी मार्च के बजट के बाद उनके पैसे बढ़ाकर 2100 कर सकती हैं. क्योंकि महायुती सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले घोषणा की थी. यदि चुनाव में उनकी सरकार जीतकर सत्ता में फिर से वापस आई तो  उनके पैसे बढ़ा दिए जायेगा. महायुती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. चुनाव में उसे प्रचंड जीत मिल और एकबार फिर से महाराष्ट्र की कमान उसके हाथ आ गई है.