
Ladki Bahin Yojana 11th Installment: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना की मई महीने की 11वीं किस्त का इंतजार कर रही लाभार्थी महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने हाल ही में मई माह की किस्त के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 की तरह मई की किस्त भी जल्द ही लाभार्थियों के आधार से लिंक बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए जमा की जाएगी. हालांकि, उन्होंने सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया. लेकिन उम्मीद जताई जा रही हैं कि जल्द ही पैसे जारी कर दिए जाएंगे.
जानें कब जारी होगी मई महीने की क़िस्त
आदिति तटकरे ने आश्वासन दिया है कि मई 2025 की 11वीं किस्त जल्द ही लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा की जाएगी.अप्रैल 2025 की 10वीं किस्त 2 से 7 मई 2025 के बीच जमा की गई थी, जिसके आधार पर मई की किस्त भी समय पर जमा होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह राशि दूसरे हफ्ते से पहले जारी हो सकते हैं. उम्मीद तो यह भी की जा रही है कि सरकार मई के साथ ही जून महीने की कसित के पासी मिलकार 3000 हजार जारी कर सकती हैं. यह भी पढ़े: Ladki Bahin Yojana Update: महाराष्ट्र में लाडकी योजना की आज जारी हो सकती हैं 11 वीं क़िस्त के पैसे, ऐसे करें बैलेंस चेक
बैलेंस चेक करने के तरीके
- ऑनलाइन जांच: आधिकारिक वेबसाइट ladakibahin.maharashtra.gov.in या myscheme.gov.in पर जाकर आधार नंबर या आवेदन आईडी के साथ स्थिति जांचें।
- नारी शक्ति दूत ऐप: इस ऐप पर लॉगिन कर "Selected Applicants List" या "Applications Made Earlier" विकल्प चुनें.
- ऑफलाइन जांच: नजदीकी अंगणवाडी केंद्र, वार्ड कार्यालय, या आपले सरकार सेवा केंद्र पर संपर्क करें.
- बैंक खाता: आधार से लिंक बैंक खाते में जमा राशि की जांच करें या SMS अलर्ट देखें.
जरूरी सलाह
- केवल आधिकारिक वेबसाइट या सरकारी सूत्रों से जानकारी लें.
- सुनिश्चित करें कि आपका बैंक खाता आधार से लिंक और सक्रिय है.
जुलाई 2024 में शुरू हुई थी यह योजना
महायुती सरकार ने इस योजना को जुलाई 2024 में शुरू किया था, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाना है. जिस योजना के तहत अब तक 10 किस्तों में राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.