Ladli Bahin Yojana 2024: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले खाते में आएंगी चौथी और 5वीं किस्त! जानें डेट
Credit -(File Photo)

Ladli Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र सरकार तीन क़िस्त जारी करने के बादचौथी-पांचवी किस्त की रकम दिवाली और भाई-दूज से पहले 10 अक्टूबर से पहले मिल सकती है. इसकी घोषणा राज्य के वित्तमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार (FM and DCM Ajit Pawar)  ने की है. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार लाडली बहना योजना का पैसा दे देना चाहती है. ताकि इसका लाभ उसे चुनाव में मिल सके.

डिप्टी सीएम पवार महाराष्ट्र में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना का अक्टूबर और नवंबर माह का पैसा 10 अक्टूबर के पहले बहनों के खातों में जमा करा दिया जाएगा.  इसकी घोषणा राज्य के वित्तमंत्री व उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने की है. दरअसल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले राज्य सरकार लाडली बहना योजना का पैसा दे देना चाहती है. ताकि इसका लाभ उसे चुनाव में मिल सके. यह भी पढ़े: PM Modi In Mumbai On 5th Oct: प्रधानमंत्री मोदी 5 अक्टूबर को ठाणे में Ladki Bahin Yojana के कार्यक्रम में लेंगे भाग, मुंबई में मेट्रो 3 का उद्घाटन भी करेंगे

इस योजना के किए 46 हजार करोड़ रुपये का बजट:

महायुति सरकार ने विधानमंडल के मॉनसून सत्र में अतिरिक्त बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना के लिए कुल 46 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. डिप्टी सीएम पवार ने कहा कि लाडली बहना योजना का उद्देश्य महिलाओं को वित्तीय सहायता देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाना है, ताकि वे अपनी और परिवार की प्राथमिक जरूरतों को पूरा कर सके.

अब तक 3 क़िस्त जारी हो चुके है:

महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना के घोषणा के बाद जुलाई से लेकर सितम्बर तक तीन महीने की क़िस्त जारी कर चुकी है. तीन क़िस्त के तहत 1500 के हिसाब से लाड़ली बहनों को अब तक 4500 रुपये मिल चुके हैं. वहीं दो और क़िस्त अक्टूबर और नवम्बर की 3000 हजार रुपये आने वाले हैं.

इस योजना में करीब ढाई करोड़ महिलाओं ने भर है फार्म:

महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किए गए मुख्यमंत्री लाडली बहन योजन के तहत करीब ढाई करोड़ महिलाओं ने फ़ार्म भरा है. सरकार का लक्ष्य है कि जिन महिलों ने फार्म भरा है उन्हें आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने को लेकर हर महीने 1500 रुपये दिया. हालांकि विपक्ष का शिंदे सरकार के इस योजना का विरोध हैं. विपक्षा का कहना है कि मौजूदा सरकार कुछ भी कर ले. चुनाव में उसका जान तय हैं.