PM Modi In Mumbai On 5th Oct: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच अक्टूबर को महाराष्ट्र के ठाणे में राज्य सरकार की मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना और महिला सशक्तिकरण मिशन से जुड़े एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जिले के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अधिकारियों ने दिन में कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें बारिश होने पर व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और पार्किंग व्यवस्था शामिल है.
लाडकी बहन योजना एकनाथ शिंदे सरकार की प्रमुख योजना है, जिसके तहत 2.5 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली महिलाओं को सहायता के रूप में 1500 रुपये प्रति माह दिये जाते हैं. पिछले वर्ष अक्टूबर में शिंदे सरकार द्वारा शुरू किए गए महिला सशक्तिकरण मिशन का उद्देश्य महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक विकास से संबंधित राज्य और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को एक मंच पर लाना है. यह भी पढ़े: Ladli Bahin Yojana 2024: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे फिर बोले, महिलाओं का समर्थन मिला तो ‘लाडकी बहन’ योजना की राशि 3,000 कर दी जाएगी
मुंबई मेट्रो 3 का उद्घाटन भी करेंगे:
प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान लंबे समय से मेट्रो के तीसरे फेज का इंतजार कर रहे मुंबईकरों के मेट्रो के तीसरे और पहले अंडरग्राउंड फेज का उदघाटन भी करेंगे. मेट्रो के तीसरे फेज का उद्घाटन होने के बाद मुंबईकर आरे-बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के बीच मेट्रो से यात्रा कर पाएंगे. 12.5 किलोमीटर लंबे इस खंड में 10 स्टेशन हैं.