IRCTC: तत्काल टिकट पर होगी टेंशन फ्री यात्रा, लेकिन याद रखें ये जरुरी नियम
इंडियन रेलवें (Photo Credits: IANS)

IRCTC Tatkal Ticket Reservation: भारतीय रेलवे (Indian Railways) की पहचान दुनियाभर में व्यस्ततम और बड़े रेल नेटवर्क के तौर पर है. यह प्रतिदिन लाखों यात्रियों को शहरों, कस्बों और तटीय क्षेत्रों के छोटे से छोटे हिस्से में आसानी से पहुंचाता है. हालांकि मांग अधिक होने के चलते कई बार यात्रियों को अपनी मनपसंद ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पाता, ऐसे में यात्रियों के पास तत्काल टिकट बुक करना एकमात्र विकल्प रह जाता है. लेकिन कई बार यात्रियों को तत्काल टिकट से जुड़ी पूरी जानकारी ना होने के कारण परेशानी का भी सामना करना पड़ जाता है. ऐसे में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम मुख्य जरुरी नियमों की जानकारियों इस खबर के जरिए साझा कर रहे है. जिनके पालन से आप की यात्रा अंत तक सुखमय और टेंशन फ्री होगी.

  • तत्काल बुकिंग यात्रा की वास्तविक तारीख से एक दिन पहले सुबह 10.00 बजे से वातानुकूल श्रेणी व 11:00 बजे से गैर वातानुकूल श्रेणी खुलती है जिसमें यात्रा की तारीख शामिल नहीं होगी.
  • शताब्दी एक्सप्रेस गाड़ियों की एक्ज़िक्युटिव श्रेणी में भी उपलब्ध स्थान का 10 प्रतिशत, अर्थात् 5 सीटें प्रति सवारी डिब्बा निर्धारित करके, तत्काल सुविधा प्रारंभ की जाएगी.
  • कोई डुप्लीकेट तत्काल टिकट जारी नहीं की जाएगी. डुप्लीकेट तत्काल टिकटें केवल आपवादिक मामलों में ही तत्काल प्रभारों सहित संपूर्ण किराए के भुगतान पर जारी की जाएंगी.
  • तत्काल टिकट के लिए पहचान पत्र बहुत जरुरी है. हालांकि तत्काल टिकट बुक करने के लिए यात्री का बुकिंग कांउटर पर जाना अनिवार्य नहीं होगा.
  • यात्रा के दौरान, जिस यात्री का पहचान संख्या टिकट पर दर्शाया गया है, उसे टिकट पर दर्शाया गया अपना मूल पहचान का सबूत प्रस्तुत करना होगा, ऐसा न करने पर उस टिकट पर बुक किए गए सभी यात्रियों को बिना टिकट माना जाएगा और नियम के मुताबिक जुर्माना वसूला जाएगा.
  • एजेंटों/आरटीएस को सुबह 8 बजे से 10 बजे तक कांउटरों पर तत्काल टिकटें बुक करने के लिए मनाही होगी. इस प्रतिबंध को कांउटरों के निरन्तर निरीक्षण द्वारा लागू किया जाएगा. वेब सेवा एजेंट और वेब एजेंटों, दोनों सहित, एजेंटों को इंटरनेट पर भी सुबह 8 बजे से 10 बजे तक तत्काल टिकटें बुक करने की मनाही होगी.
  • तत्काल टिकटों के लिए प्रति पीएनआर पर अधिकतम केवल चार यात्रियों की बुकिंग की जा सकेगी.
  • तत्काल योजना के अंतर्गत की गई बुकिंग पर नाम परिवर्तन की सुविधा अनुमत नहीं है.
  • विशिष्ट परिस्थितियों के मामले को छोड़कर कन्फर्म तत्काल टिकट/डुप्लीकेट तत्काल टिकट के रद्द करने पर कोई पैसे रिफंड नहीं दिए जाएंगे. धन-वापसी मंजूर करने और प्रतीक्षा सूची के लिए टीडीआर जारी करने के प्रयोजन से समय सीमा वही होगी, जो सामान्य टिकटों के लिए धन-वापसी पर लागू है.
  • ऐसा होने पर रिफंड मिलेंगे पैसे- गाड़ी में यदि यात्री के यात्रा प्रारंभिक स्टेशन पर, न कि बोर्डिंग स्टेशन, यदि यात्री का यात्रा आरंभ करने का स्थान और बोर्डिंग स्थान अलग-अलग हैं, 3 घंटे से अधिक का विलंब है. यदि गाड़ी को परिवर्तित मार्ग से जाना है और यात्री, यात्रा नहीं करना चाहता. वह सवारी डिब्बा, जिसमें तत्काल आरक्षण निर्धारित है, न लगने के मामले में और यात्री को उसी श्रेणी में स्थान उपलब्ध नहीं कराया गया है. यदि यात्री को निम्नतर श्रेणी में स्थान दिया गया है और वह यात्रा नहीं करना चाहता. यदि यात्री निम्न श्रेणी में यात्रा करती है तो ऐसे मामले में यात्री को किराए का अंतर और तत्काल प्रभारों का अंतर, यदि कोई हो तो, का रिफन्ड दिया जाएगा.

आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हर महीने 10 लाख से ज्यादा टिकटों की बुकिंग होती है. यात्री ट्रेन के रवाना होने वाले दिन से 120 दिन पहले रिजर्वेशन करा सकता हैं. इस दौरान जिन लोगों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पता उनके पास एकमात्र उपाय तत्काल टिकट बचता है. अधिकांश टिकट तत्काल के लिए बुकिंग आरंभ होने से कुछ ही मिनिटों में बुक हो जाती है.