Investment Tips for Your Child: बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ऐसे करें निवेश, मिलेगा बड़ा रिटर्न
बच्चो के भविष्य के लिए निवेश (Photo Credits-Pixabay/PTI)

मुंबई, 8 जनवरी. आज के समय में हर चीज की सही प्लानिंग बहुत जरूरी है. खासकर निवेश के मामले में आपको किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहिए. यही कारण है कि भविष्य के निवेश को लेकर सभी को चिंता होती है. बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर प्लान कर इन्वेस्टमेंट (Investment Tips for Your Child) सबसे ज्यादा फायदेमंद है. इसी कड़ी में हम आपको कुछ अहम बातें बताना चाहते हैं जिसके माध्यम से आप सही तरीके से अपने बच्चों के लिए निवेश कर सकेंगे. साथ ही यहां आपको बेहतर रिटर्न भी मिलेगा.

ज्ञात हो कि मार्केट में पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स, फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड्स मौजूद हैं निवेश करते वक्त ध्यान रहे कि जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे वहीं लगाए. इसलिए आपको कुछ विकल्प निवेश के लिए हम बताने जा रहे हैं. आप पीपीएफ के माध्यम से अपने बच्चों के भविष्य को बेहतर बना सकते हैं. यह अकाउंट 18 साल से कम आयु के बच्चों का ही आप पीपीएफ खाता खोल सकते हैं. इस खाते की मैच्योरिटी पीरियड 15 वर्ष होती है. साथ ही आप एक साल के भीतर 1.5 लाख रुपये ही निवेश कर सकते हैं. 15 वर्ष बाद आप अकाउंट से पूरी रकम निकाल सकते हैं. इसे बढ़ाने का भी विकल्प यहां मौजूद है. यह भी पढ़ें-Investment Tips: जानिए इन्वेस्टमेंट के लिए Mutual Fund बेहतर ऑप्शन है या Share Market

वहीं अगर आपकी बेटी है तो आप पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृधि योजना में निवेश करें. इस अकाउंट में साल 250 रुपये से लेकर अधिकतम डेढ़ लाख रुपये आप जमा कर सकते हैं. इस दौरान आपको इनकम टैक्स में भी छुट दी जाएगी. इस खाते में 15 साल तक निवेश करना होता है और इसका मैच्योरिटी पीरियड 21 साल होता है. यानि 6 साल का ब्याज अधिक मिलता है. साथ ही आप म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश कर सकते हैं जहां आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा. गोल्ड सेविंग बजी अच्छा विकल्प निवेश के लिए आपके पास मौजूद है. यहां भी आप निवेश कर सकते हैं.