महिलाओं के लिए Indian Army में भर्ती होने का सुनहरा मौका, फटाफट ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
आर्मी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: देश की दुश्मनों से सुरक्षा करने में महिलाओं का योगदान बढ़ने वाला है. हालांकि महिलाएं हर क्षेत्र में अपना नाम कर रही हैं. इसी कड़ी में भारत सरकर ने रक्षा क्षेत्र में सीधे तौर पर महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए देश में पहली बार महिलाओं की सैन्य पुलिस में सैनिकों के तौर भर्ती शुरू की है. सबसे खास बात रक्षा मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद महिलाओं की भर्ती के लिए गुरुवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किया गया है. इसके लिए महिलाओं को भारतीय सेना की अपनी अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर खुद का रजिस्ट्रेशन करना होगा.

भारत की पहली महिला रक्षामंत्री के रूप में निर्मला सीतारमण ने जिम्मेदारी संभालते ही सेना व पुलिस में महिलाओं की भर्ती पर भी जोर दिया था. इसके पहले आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने भी सेना में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की वकालत की थी. मौजूदा समय में सेना में महिलाएं तो है लेकिन उन्हें अधिकांश तौर पर चिकित्सा और प्रशासनिक विभागों तक ही सीमित रखा जाता है.

आवेदन करने के लिए इच्छुक महिला अभ्यर्थी सबसे पहले यहां क्लिक करें. ऑनलाइन आवेदन करने से पहले सभी महत्वएपूर्ण दिशा-निर्देश जान लें. यह भर्ती वूमन मिलिट्री पुलिस में सैनिक सामान्य पद के लिए होगी. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 8 जून 2019 है.

अधिकारिक नोटीफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती खुली रैली के जरिए की जाएगी. इसका आयोजन अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बेंगलुरु और शिलांग में किया जाएगा. आवेदकों को रैली स्थल की जानकारी एडमिट कार्ड पर दी जाएगी. सभी आवेदकों को एजमिट कार्ड रजिस्टर्स ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सेना में महिलाओं की संख्या अभी 4 प्रतिशत से भी कम है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2017 में भारतीय सेना के तीनों अंगों में तकरीबन तीन हजार से भी ज्यादा महिलाएं कार्यरत थी. इसमें सबसे ज्यादा वायुसेना में महिला अधिकारियों की संख्या 1350 थी. जबकि थलसेना में 1300 और नौसेना में तक़रीबन 450 महिला अधिकारी कार्यरत थी. हालांकि अब यह अकड़ा लगभग दोगुना होने की उम्मीद है.