Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी करने का मौका! 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकते है अप्लाई, जानें डिटेल्स
Photo | Wikimedia Commons / Pixabay

Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे में मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड पदों के तहत विभिन्न पदों पर भर्तियां चल रही हैं. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 जनवरी यानी आज से शुरू हो गई है.जो युवा रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए यह बेहतरीन मौका है.

इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखरी तारीख 6 फरवरी 2025 है. इसलिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर सकते है.यह भर्ती मिनिस्ट्रियल और आइसोलेटेड के तहत की जाएगी. इस नौकरी के लिए 12वीं से ग्रेजुएट युवा आवेदन कर सकते है. टीचिंग पोस्ट्स के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को बीएड/डीएलएड/टीईटी पास होना चाहिए.इस नौकरी के बारे में डिटेल्ड जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है. ये भी पढ़े:Railway Recruitment 2025: रेलवे में नौकरी का मौका, निकली 1,036 पदों पर भर्तियां, कहां और कैसे करना है आवेदन, जानें डिटेल्स

नौकरी के लिए उम्र सीमा और पोस्ट्स की जानकारी

इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 से 48 वर्ष होनी चाहिए.आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है.यह भर्ती पीजीटी शिक्षक, टीजीटी शिक्षक, वैज्ञानिक पर्यवेक्षक, सरकारी वकील, जूनियर अनुवादक, लाइब्रेरियन, संगीत शिक्षक, सहायक शिक्षक, प्राथमिक रेलवे शिक्षक के पदों पर की जाएगी.

समय से पहले उम्मीदवारों को भरना होगा शुल्क

रेलवे की इस नौकरी के लिए आवेदन करते समय सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. रेलवे की इस नौकरी में आपको अलग-अलग चीजें सीखने को मिलेंगी. भविष्य में उम्मीदवारों को अलग-अलग जगहों पर नौकरी के अवसर भी मिलेंगे.