RRB ALP Result Latest Updates: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट अपनी आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी करेगा. जो उम्मीदवार CEN 01/2024 के तहत आयोजित कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 1) में शामिल हुए थे, वे अपना रिजल्ट उसी वेबसाइट पर देख सकेंगे जहां उन्होंने आवेदन किया था. RRB ALP CBT 1 परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 5 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी और आपत्तियां दर्ज कराने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 थी.
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 18,799 पदों को भरा जाएगा. शुरुआत में 5,696 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था, लेकिन बाद में ज़ोनल रेलवे से आई अतिरिक्त मांग के कारण यह संख्या बढ़ा दी गई.
रिजल्ट कैसे चेक करें?
- रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं
- ALP (CEN 01/2024) CBT 1 रिजल्ट लिंक खोलें
- अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें
- रिजल्ट डाउनलोड करें
भर्ती प्रक्रिया के पांच चरण
- CBT 1
- CBT 2
- कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (CBAT)
- दस्तावेज़ सत्यापन (DV)
- मेडिकल परीक्षा (ME)
नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान
CBT 1 और CBT 2 दोनों परीक्षाओं में गलत उत्तर देने पर 1/3 अंकों की कटौती का प्रावधान है. हालांकि, CBAT में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. इस भर्ती प्रक्रिया में कड़ी प्रतिस्पर्धा है और इसे पास करने वाले उम्मीदवारों को रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के पद पर नियुक्ति का मौका मिलेगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से संबंधित हर अपडेट के लिए RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.