How to Check PF Balance With SMS: पीएफ में जमा राशि को SMS भेजकर कैसे चेक करें? यहां जानें आसान तरीका
EPFO | Facebook

How to Check PF Balance With SMS: पीएफ अकाउंट का बैलेंस जानना अब एकदम आसान हो गया है. कोई भी कर्मचारी बिना ऑनलाइन पोर्टल का प्रयोग किए EPF में जमा राशि की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है. दरअसल, अक्टूबर 2015 से EPFO द्वारा कर्मचारियों को मोबाइल में SMS द्वारा जानकारी भेजने की सुविधा प्रदान की गई. अगर आप भी अपने EPF बैलेंस को SMS द्वारा चेक करना चाहते हैं, तो नीचे बताए गए चरणों का पालन करें.

ये भी पढ़ें: EPFO Advance for House Construction: ईपीएफओ करेगा आपके सपनों को पूरा! घर बनाने या रिनोवेट कराने के लिए देगा एडवांस, जानें क्या है पात्रता

  • सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7738299899 पर EPFO UAN नंबर ENG टाईप कर भेजना होगा
  • SMS का फॉर्मेट इस प्रकार रखें- EPFO UAN ENG
  • ENG शब्द भाषा के लिए है, आप अपनी सुविधानुसार भाषा दर्ज कर सकते हैं
  • EPFO द्वारा भारत की 10 भाषाओं में आप यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • SMS के अंत में ENG भेजने पर आपको जानकारी English में प्रदान की जाती है, ऐसे ही आप जिस भाषा में SMS चाहते हैं उसके पहले तीन अक्षर लिखें.
  • SMS भेजने के कुछ देर बाद आपको एक नया SMS प्राप्त होगा, जिसमें बैलेंस का ब्यौरा होगा.

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं पीएफ बैलेंस 

वैसे आप चाहें तो मिस्ड कॉल से भी पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको UAN नंबर की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. आपको बस अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद थोड़ी देर में SMS के जरिए आपको बैलेंस का ब्यौरा मिल जाएगा.

बता दें, कर्मचारियों के भविष्य को वित्तीय सुरक्षा देने के लिए EPF (Employees’ Provident Fund) प्रदान किया जाता है. इससे संबंधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए नागरिक, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा Employees’ Provident Fund Organization (EPFO) बनाया गया है.