Navi Mumbai Water Cut: नेरुल में पाइपलाइन लीकेज के कारण आज नवी मुंबई में नहीं आएगा पानी, स्टोर पानी को सावधानी से इस्तेमाल करने की अपील
Credit -Wikimedia commons

Navi Mumbai Water Cut: नवी मुंबई के लोगों के लिए आज का दिन काफी खराब जानेवाला है. क्योंकि आज कई जगहों पर नलों में पानी  नहीं आएगा. दरअसल मेन पाइपलाइन में लीकेज के कारण आज इसको दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक नेरुल के मेन पाइपलाइन में लीकेज हो गया है और इसी को आज सुधारा जाएगा.

जिसके कारण आज नवी मुंबई के लोगों को कल स्टोरेज किया हुआ पानी सावधानी से इस्तेमाल करना होगा. जिससे की उन्हें परेशानी न हो. इसकी जानकारी लोगों को कल ही दे गी गई थी, जिसके कारण लोगों ने पहले ही पानी को स्टोर कर लिया था. ये भी पढ़े:Water Cut Update: खुशखबरी! मुंबई समेत आस-पास के जिलों में 10 फीसदी पानी की कटौती होगी ख़त्म! जलाशयों में अच्छी बारिश से पानी जमा होने पर फैसला

कल यानी शुक्रवार को भी पानी नलों में कम दबाव से आनेवाला है, जिसके कारण कल सुबह भी नागरिकों के घरों में पानी नहीं आएगा. बताया जा रहा है की नवी मुंबई के खारघर, कामोठे समेत कई शहरों में पानी की सप्लाई बंद रहेगी. नवी मुंबई महानगर पालिका ने लोगों से पानी सावधानी से इस्तेमाल करने की अपील की है.