Water Cut Update: मुंबई समेत आस-पास के जिलों में भारी बारिश जारी हैं. भारी बारिश के बीच लोगों को जरूर परेशान होना पड़ रहा है. लेकिन बारिश के बीच लोगों के लिए खुशखबर है. मुंबई, ठाणे शहर, भिवंडी और बाहरी सिटी डिवीजन ग्रामपंचायतों में जहां महानगर पालिका द्वारा पानी सप्लाई की जाती है. उन शहरों में 10 फीसदी पानी की कटौती के फैसले को वापस लिया जा रहा है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की तरफ से बताया गया कि महाराष्ट्र में जारी भारी बारिश के चलते जलाशयों में भी भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जलाशयों में पानी के स्तर लगातार बढ़ रहे हैं. इसमे मुंबई के साथ ही आस पास के जिन जिलों में पानी की 29 जुलाई से कटौती की घोषणा की गई थी. उसे वापस लिया जाएगा. यह भी पढ़े: Mumbai Water Supply Dam Update: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! शहर की जनता की प्याज बुझाने वाली 7 झीलों में तानसा, तुलसी और विहार लेक ओवरफ्लो (Watch Videos)
मुंबई समेत इन जिलों में पानी की कटौती होगी ख़त्म:
BMC is withdrawing a 10% water cut to Thane City, Bhiwandi, and Outside City Division Grampanchyats, where water is supplied by BMC, from 29th July. The reservoirs supplying water to Mumbai are experiencing heavy rains, resulting in a steady increase in water storage:…
— ANI (@ANI) July 25, 2024
वहीं इससे पहले बीएमसी ने मुंबई शहर को सप्प्लाई की जाने वाली सात झीलें तानसा, तुलसी और विहार लेक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इन झीलों में महाराष्ट्र के साथ ही झीलों के आसपास अच्छी बारिश होने से ओवरफ्लो हो कर बहने लगी है. वहीं बचे चार झील भातसा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोदक सागर के बारे में बताया गया कि ये भी झीले भरने की करीब हैं.