Mumbai Water Supply Dam Update: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी! शहर की जनता की प्याज बुझाने वाली 7 झीलों में तानसा, तुलसी और विहार लेक ओवरफ्लो (Watch Videos)
Tansa Lake -Photo -BMC

 Mumbai Water Supply Dam Update: मुंबई में पानी की कटौती झेल रहे मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र में पिछले कई दिन से जारी भारी बारिश के बीच मुंबईवासियों की प्याज बुझाने वाली सात झीलों में 3 झीलें तानसा झील ,तुलसी झील, विहार झील भरने के बाद ओवरफ्लो होकर बह रही हैं. वहीं भातसा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोदक सागर झीलें भी भरने के करीब कगार पर हैं.  सातों झीलों में 3 झीलें भर गई है. बीएमसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगो को इसके बारे में जानकारी दी है.

बीएमसी की तरफ से सबसे पहले सात प्रमुख झीलों में तानसा झील के बारे में जानकारी दी. बीएमसी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों में से एक तानसा झील बुधवार शाम करीब 4:16 बजे ओवरफ्लो होना शुरू हो गई है. तानसा बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 3,315 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा जा रहा है. बताना चाहेंगे कि तानसा झील की पूर्ण भंडारण क्षमता 14,508 करोड़ लीटर है. यह भी पढ़े: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश से भिवंडी में जलजमाव, चारों तरफ पानी ही पानी- देखें वीडियो

तानसा झील भरा:

वहीं तुलसी झील चार दिन पहले ही भर गई थी. जिसके बारे में बीएमसी ने बताया कि 20 जुलाई 2024) सुबह 8:30 बजे ओवरफ्लो होना शुरू हो गई है. फिलहाल ओवरफ्लो होकर बह रही है.

तुलसी लेक भरा:

वहीं बीएमसी ने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाली 7 झीलों में से विहार झील आज यानी 25 जुलाई सुबह करीब 3:50 बजे ओवरफ्लो होकर बहने लगी. विहार झील की पूर्ण भंडारण क्षमता 2,769.8 करोड़ लीटर (27,698 मिलियन लीटर) है.

विहार लेक भी भरा:

बीएमसी ने इसके साथ ही मुंबई शहर की प्याज बुझाने वाली सभी सातों झीलों के साथ ताजा अपडेट भी सोशल मीडिया पर एक नोट जारी कर बताया. बीएमसी ने बताया कि  तानसा झील ,तुलसी झील, विहार झील भरने के साथ ही बचे हुए चार झीलों में बारिश के बीच आज सुबह 6 बजे तक कितना पानी जमा हुआ है.

मुंबई में 5-10 फीसदी पानी की चल रही  है कटौती

फिलहाल मुंबई में पानी की 5-10 फीसदी पानी की कटौती जारी है. लेकिन इन प्रमुख झीलों को भर जाने के बाद कहा जा रहा है कि बीएमसी पानी के कटौती के फैसले को जल्द ही वापस ले सकती है.

जानें मुंबई को प्रतिदिन कितन MLD पानी लगता है:

मुंबई की करीब डेढ़ करोड़ वाली आबादी वाली शहर को बीएमसी प्रतिदिन 3850 एमएलडी पानी की आपूर्ति करती है. जबकि प्रतिदिन मुंबईवासियों को आवश्यकता करीब 4400 एमएलडी पानी की है. इससे कम ही पानी इन्हें मिलता है. जिससे मुंबई वासियों को पानी के लिए किल्लात उठाना पड़ा है.