
Mumbai Water Supply Dam Update: मुंबई में पानी की कटौती झेल रहे मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र में पिछले कई दिन से जारी भारी बारिश के बीच मुंबईवासियों की प्याज बुझाने वाली सात झीलों में 3 झीलें तानसा झील ,तुलसी झील, विहार झील भरने के बाद ओवरफ्लो होकर बह रही हैं. वहीं भातसा, ऊपरी वैतरणा, मध्य वैतरणा और मोदक सागर झीलें भी भरने के करीब कगार पर हैं. सातों झीलों में 3 झीलें भर गई है. बीएमसी ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगो को इसके बारे में जानकारी दी है.
बीएमसी की तरफ से सबसे पहले सात प्रमुख झीलों में तानसा झील के बारे में जानकारी दी. बीएमसी ने वीडियो पोस्ट कर लिखा, मुंबई को पानी की आपूर्ति करने वाली झीलों में से एक तानसा झील बुधवार शाम करीब 4:16 बजे ओवरफ्लो होना शुरू हो गई है. तानसा बांध के तीन गेट खोल दिए गए हैं, जिससे 3,315 क्यूसेक की दर से पानी छोड़ा जा रहा है. बताना चाहेंगे कि तानसा झील की पूर्ण भंडारण क्षमता 14,508 करोड़ लीटर है. यह भी पढ़े: Maharashtra Rains: महाराष्ट्र में भारी बारिश से भिवंडी में जलजमाव, चारों तरफ पानी ही पानी- देखें वीडियो
तानसा झील भरा:
⛈️ Tansa Lake, one of the lake supplying water to the Mumbai, has started overflowing at around 4:16 PM today. Three gates of the Tansa Dam have been opened, releasing water at a rate of 3,315 cusecs. The full storage capacity of Tansa Lake is 14,508 crore liters.#MumbaiRains… pic.twitter.com/AEmT4g8bEp
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 24, 2024
वहीं तुलसी झील चार दिन पहले ही भर गई थी. जिसके बारे में बीएमसी ने बताया कि 20 जुलाई 2024) सुबह 8:30 बजे ओवरफ्लो होना शुरू हो गई है. फिलहाल ओवरफ्लो होकर बह रही है.
तुलसी लेक भरा:
⛈️Tulsi Lake, one of the 7 lakes that supplies water to Mumbai, has started overflowing at 8:30 am today (20th July 2024)#MumbaiRains #mybmcupdates pic.twitter.com/12b8040aH6
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) July 20, 2024
वहीं बीएमसी ने बताया कि मुंबई महानगरीय क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाली 7 झीलों में से विहार झील आज यानी 25 जुलाई सुबह करीब 3:50 बजे ओवरफ्लो होकर बहने लगी. विहार झील की पूर्ण भंडारण क्षमता 2,769.8 करोड़ लीटर (27,698 मिलियन लीटर) है.
विहार लेक भी भरा:
⛈️ Vihar Lake, one of the 7 lakes supplying water to the entire Mumbai metropolitan area, started overflowing at around 3:50 AM today. The full storage capacity of Vihar Lake is 2,769.8 crore liters (27,698 million liters).हरियाणा विधानसभा चुनाव