देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) सरकार ने नन्हे वन्यजीव प्रेमियों को बड़ी सौगात दी है. अब से प्रदेश के सभी वन्यजीव अभ्यारण्यों और चिड़ियाघरों में 18 साल तक के बच्चों को निशुल्क में प्रवेश दिया जाएगा. यह खुशखबरी खुद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने शनिवार को दी है. Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद स्मारक रामपुर तिराहा पर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को दी श्रद्धांजलि
आज देहरादून स्थित चिड़ियाघर परिसर में वन विभाग के द्वारा आयोजित 67वें वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारी सरकार ने देशभर के 18 वर्ष तक के बच्चों को उत्तराखंड के सभी टाइगर रिजर्व, राष्ट्रीय पार्क, वन्यजीव अभ्यारण, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर और नेचर पार्क में निशुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया है.
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की इस घोषणा से देशभर के 45 करोड़ बच्चे लाभान्वित होंगे. उन्होंने बताया कि जिम कॉर्बेट (Jim Corbett National Park) और राजाजी टाइगर रिजर्व (Rajaji Tiger Reserve) समेत वन्यजीव अभ्यारण्यों और वनों पर आधारित पर्यटन में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं.
इस दौरान उन्होंने पक्षियों, उत्तराखंड के साँपों, बाँज वृक्ष की उपयोगिता से संबंधित पुस्तकों का विमोचन किया. वहीं, मुख्यमंत्री ने युवाओं हेतु वनों से संबंधित योजना का आरंभ करने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में विद्यार्थियों को इको क्लब के जरिए वन्यजीवों से संबंधित शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत (Dr Harak Singh Rawat) और गणेश जोशी (Ganesh Joshi) भी उपस्थित रहे.