
PM Kisan Nidhi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan) योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी होने की उम्मीद है. यह योजना किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई थी. इसके तहत पात्र किसानों को हर साल ₹6,000 की राशि तीन समान किस्तों में उनके बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए दी जाती है. पिछली 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी.
इसी क्रम में 19वीं किस्त फरवरी 2025 में आने की संभावना जताई जा रही है. इस किस्त के तहत किसानों को ₹2,000 की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगी.
ये भी पढें: PM Kisan Samman Nidhi: पाना चाहते हैं किसान सम्मान निधि का लाभ, तो अभी निपटा लें यह जरुरी काम
पात्रता और आवश्यक दस्तावेज
- किसान भारतीय नागरिक होना चाहिए.
- केवल छोटे और सीमांत किसान (5 एकड़ या उससे कम भूमि वाले) ही पात्र हैं.
- एक परिवार से केवल एक सदस्य को ही योजना का लाभ मिलेगा.
- सरकारी कर्मचारी, करदाता, ₹10,000 से अधिक पेंशन पाने वाले और संस्थागत भूमि मालिक योजना के लाभ के लिए पात्र नहीं हैं.
- आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक, भूमि के स्वामित्व के कागजात आदि शामिल हैं.
लाभार्थी सूची में नाम कैसे चेक करें?
- लाभार्थी सबसे पहले वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
- यहां “लाभार्थी सूची” सेक्शन में अपने राज्य, जिला, तहसील और गांव की जानकारी भरें.
- कुछ सेकंड में स्क्रीन पर नाम दिखाई देगा.
स्टेटस चेक कैसे करें?
- पीएम किसान पोर्टल के “फार्मर सेक्शन” पर जाएं.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और “स्टेटस चेक करें” पर क्लिक करें.
- अगर कोई त्रुटि हो तो ई-केवाईसी पूरा करें या बैंक खाते की जानकारी अपडेट करें.
यह योजना किसानों को खेती के खर्चे, जैसे बीज, खाद, और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करती है. ऐसे में यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए बड़ी राहत साबित हो रही है.