PM Kisan Samman Nidhi: पाना चाहते हैं किसान सम्मान निधि का लाभ, तो अभी निपटा लें यह जरुरी काम
PM Kisan Yojana I Uttar Pradesh Farmer Registry

PM Kisan Scheme : देश के किसानों की आर्थिक सहायता के लिए मोदी सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की है. उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि मिलेगी. लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी काम करने है और उसके लिए कुछ कागजात की भी जरुरत पड़ेगी. अगर ऐसा नहीं किया तो पीएम किसान योजना का पैसा अटक सकता है. दरअसल उत्तर प्रदेश राज्य में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में किसान रजिस्ट्री (Uttar Pradesh Farmer Registry) की शुरुआत की गई है. इस प्रणाली के तहत, प्रत्येक किसान के लिए एक यूनिक किसान आईडी (Farmer ID) बनाई जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन

इस योजना का लाभ उन्हीं किसानो को मिलेगा जिन्होंने अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया हुआ है. जिन्होंने अभी अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कर कराया है वो 31 जनवरी तक या उस से पहले करा सकते हैं. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री (डिजिटल आइडेंटिटी-गोल्डेन कार्ड) के लिए upfr.agristack.gov.in पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा या फिर किसान किसी जन सुविधा केंद्र पर जाकर भी यह काम करा सकते हैं.

कौन से जरूरी दस्तावेज चाहिए?

रजिस्ट्रेशन के लिए किसान के पास खतौनी, आधार कार्ड व आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.

इसके क्या हैं फायदे?

किसान सम्मान निधि रजिस्ट्रेशन कराने के बाद किसानो को बार-बार ई-केवाईसी कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी. किसानो को कृषि व कृषि से जुड़े विभाग की सभी योजनाओं में सब्सिडी का लाभ आसानी से मिलेगा. किसानो को बैंक से डिजिटल केसीसी (KCC)  के माध्यम से अधिकतम दो लाख रुपये का लोन बिना किसी दस्तावेज के उसी दिन मिल जाएगा.

यह भी पढ़े-HPCL Recruitment 2025: हिंदुस्तान पेट्रोलियम में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें- पात्रता, आवेदन प्रक्रिया और सैलरी