क्या आप भी भूल गए अपने Aadhaar से लिंक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी? इन आसान स्टेप्स से करें वेरीफाई
आधार कार्ड (File Photo)

Check your Email/Mobile Number in Aadhaar: आज देश की अधिकांश आबादी के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) मौजूद है. यह अब एक सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट बन चुका है. सभी जरूरी कामों में आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. इसकी वजह से कई अहम काम आसानी से कम्पलीट हो जाता है. इसलिए हमेशा आधार कार्ड को अपडेट रखना चाहिए. वहीं, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भी समय-समय पर आधार कार्ड धारकों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नए फीचर्स लेकर आता है. इससे अधर कार्ड की उपयोगिता और सुरक्षा दोनों बढ़ जाती है. Aadhaar को ऑनलाइन वेरीफाई करना है बेहद आसान, UIDAI की वेबसाइट पर जाकर बस करना होगा यह काम

कई स्थितियों में आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण लोगों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी गलत लिंक है तो परेशानी हो सकती है. हालांकि, आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है. आप अपने नजदीकी आधार सेंटर जाकर इसे अपडेट कर सकते है. इसके लिए आपको महज 50 रुपये का भुगतान करना होगा.

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखें. यदि आपको इस बारे में कोई संदेह है कि आपका सही मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी आधार से लिंक नहीं किया गया है, तो आगे बताये गए प्रोसेस को फॉलो कर वेरीफाई कर लें.

  • सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट (https://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile) पर जाएं या इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • फिर 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर मोबाइल और इमेल आईडी दर्ज कर कैप्चा (Captcha) टाइप करें.
  • अब वेरीफाई करने के लिए OTP पर क्लिक करें.
  • यदि आपका दिया हुआ मोबाइल नंबर और ईमेल गलत रहा तो स्क्रीन पर यह मैसेज आ जाएगा- आपके द्वारा दर्ज किया गया मोबाइल नंबर हमारे रिकॉर्ड से मेल नहीं खाता है (The Mobile Number You Had Entered Does Not Match With our Records).

कई बार देखा गया है कि लोगों के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी अपडेट नहीं होता है, ऐसी स्थिति में उन्हें बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है. ऐसे आधार कार्ड धारक ऑनलाइन सेवाओं का भी लाभ नहीं उठा पाते है.