Ration Card e-KYC: अब सरकार ने यह नियम बना दिया है, कि हर 5 साल में राशन कार्ड (Ration Card) की ई-केवाईसी (e-KYC) कराना जरूरी होगा. बहुत से लोगों ने पिछली बार यह प्रक्रिया साल 2013 में करवाई थी, इसलिए अब उनका आधार से जुड़ा डेटा दोबारा अपडेट करना जरूरी हो गया है. पहले लोगों को इसके लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. अब आप यह काम घर बैठे अपने मोबाइल फोन से ही आसानी से कर सकते हैं. न लाइन में लगने की जरूरत, न ही किसी एजेंट की मदद — बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके आप खुद ही अपनी ई-केवाईसी पूरी कर सकते हैं.
ऑनलाइन तरीके से राशनकार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें?
आप अपने स्मार्टफोन की मदद से यह प्रक्रिया खुद भी कर सकते हैं. इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘Mera KYC’ ऐप और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप डाउनलोड करें.
- अब 'Mera KYC' ऐप खोलें और अपने स्थान (Location) की अनुमति दें.
- अब अपने आधार नंबर, कैप्चा कोड, और मोबाइल पर आए ओटीपी (OTP) को दर्ज करें.
- अब आपकी आधार से जुड़ी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
- इसके बाद आप ‘Face e-KYC’ का विकल्प चुनें.
- जैसे ही आप यह विकल्प चुनेंगे, आपका कैमरा अपने आप ऑन हो जाएगा.
- अब कैमरे के सामने आकर अपना चेहरा दिखाएं और फोटो क्लिक करें.
- फिर ‘सबमि’ (Submit) बटन पर क्लिक करें.
- इतना करते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
कैसे चेक करें कि ई-केवाईसी सफल हुई या नहीं?
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी ई-केवाईसी पूरी हुई है या नहीं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- सबसे पहले ‘Mera KYC’ ऐप को दोबारा खोलें.
- अब फिर से अपना लोकेशन, आधार नंबर, कैप्चा कोड, और मोबाइल पर आया ओटीपी दर्ज करें.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ई-केवाईसी का स्टेटस दिखाई देगा.
- अगर लिखा हो ‘Status: Y’, तो इसका मतलब ई-केवाईसी सफल हुई है.
- अगर लिखा हो ‘Status: N’, तो इसका मतलब प्रक्रिया पूरी नहीं हुई, दोबारा प्रयास करें.
ऑफलाइन तरीके से राशनकार्ड की ई-केवाईसी कैसे करें?
अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है, या ऐप से दिक्कत आ रही है, तो चिंता न करें. आप अपने नजदीकी राशन दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं.
क्या-क्या दस्तावेज़ ले जाना जरूरी है?
अगर आप ऑफलाइन तरीके से राशन कार्ड की ई-केवाईसी करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाने होंगे. सबसे पहले, आधार कार्ड (Aadhaar Card) साथ में रखना जरूरी है, क्योंकि उसी के जरिए आपकी पहचान और बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (Biometric Verification) किया जाएगा. इसके अलावा, आपको अपना राशन कार्ड भी साथ में ले जाना होगा ताकि आपके राशन से जुड़े विवरणों का मिलान किया जा सके. यह दोनों दस्तावेज दिखाकर आप अपने नजदीकी राशन दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर पर आसानी से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
प्रक्रिया क्या होगी?
- सबसे पहले आपकी जानकारी पीओएस (POS) मशीन पर दर्ज की जाएगी.
- फिर आपका बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन (उंगलियों के निशान या आंख की स्कैनिंग) किया जाएगा.
- आपका आधार नंबर भी वेरिफाई किया जाएगा.
- अगर सभी जानकारियाँ मिल जाती हैं, तो आपकी ई-केवाईसी सफल मानी जाएगी.
ई-केवाईसी न कराने पर आपका राशनकार्ड भविष्य में अमान्य (Invalid) हो सकता है, जिससे आपको सरकारी राशन का लाभ नहीं मिल पाएगा. इसलिए समय रहते यह काम जरूर पूरा कर लें.












QuickLY