Aadhaar-Ration Card Linking: अगर आपने अब तक अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को राशन कार्ड (Ration Card) के साथ लिंक नहीं कराया है तो फौरन करा लीजिए, क्योंकि आज इसकी अंतिम तारीख है. ज्ञात हो कि मई महीने में सरकार ने आधार-राशन कार्ड को लिंक (Aadhar-Ration Card Linking) करने की समय सीमा को बढ़ाकर 30 सितंबर 2020 कर दिया था और यह अवधि आज समाप्त हो रही है. दस्तावेज के तौर पर राशन कार्ड भारत में इस्तेमाल किए जाने वाला सबसे पुराना निवास प्रमाण है, जिसे आधार कार्ड के साथ जोड़ने पर लोगों को कई तरह के लाभ मिलेंगे. इस बीच केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (Union Ministry of Consumer Affairs, Food and Public Distribution) ने यह स्पष्ट किया कि 30 सितंबर 2020 तक आधार को राशन कार्ड से लिंक न कराने पर सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों का कोई भी राशन कार्ड रद्द नहीं किया जाएगा और न ही लाभार्थियों का नाम हटाया जाएगा.
सरकार द्वारा यह स्पष्टीकरण तब आया जब मीडिया में ऐसी खबरें सुर्खियां बटोरने लगी कि आधार नंबर प्रदान नहीं करने पर लाभार्थियों के राशन कार्ड रद्द कर दिए जाएंगे या राशन कार्ड से उनके नाम हटा दिए जाएंगे. खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग (Department of Food and Public Distribution) यानी पीडीएस ने कहा कि सार्वजनिक वितरण विभाग के आधार अधिसूचना के तहत सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दी गई समयावधि 07.02.2017 (समय-समय पर संशोधित) बढ़ाते हुए राशन कार्ड/लाभार्थियों के साथ आधार नंबर को अपडेट करने की समय सीमा को 30/09/2020 तक कर दी गई. यहां आधार-राशन कार्ड को लिंक करने का आसान ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका दिया गया है. यह भी पढ़ें: Update Aadhaar Address Online: घर बैठे आधार कार्ड में पता करवाएं सही, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स
आधार-राशन कार्ड को ऑनलाइन ऐसे करें लिंक
- सबसे पहले आधार की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- अब राज्य, जिला सहित पूछे गए अपने पते का पूरा विवरण भरें.
- दिए गए विकल्पों में से 'राशन कार्ड' के विकल्प को चुनें.
- राशन कार्ड नंबर, अपना आधार नंबर, ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- आपके रजिस्टर नंबर पर जो ओटीपी का नंबर भेजा जाएगा. फार्म में वही नंबर डालें.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद पोस्ट करें, जिसके बाद आपको सूचना मिलेगी जो आपकी आवेदन प्रक्रिया के पूरी होने की जानकारी देगा.
- इसे पोस्ट करें, आपका आवेदन वैरिफाई हो जाएगा और सफल वैरीफिकेशन के बाद आपका आधार कार्ड आपके राशन कार्ड से लिंक हो जाएगा.
आधार-राशन कार्ड को ऑफलाइन ऐसे करें लिंक
- UIDAI ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि लोगों को अपने नजदीकी सार्वजनिक वितरण प्रणाली या पीडीएस सेंटर या फिर राशन की दुकान पर जाने की जरूरत है.
- UIDAI ने कहा कि लोगों से सिफारिश की जाती है कि वे अपने आधार कार्ड और राशन कार्ड की कॉपी को अपने पीडीएस सेंटर में जमा करें.
- वे आपको यह प्रमाणित करने के लिए एक सेंसर पर उंगली रखने के लिए कह सकते हैं ताकि यह चेक कर सकें कि आप और आपका आधार नंबर एक-दूसरे से मेल खाते हैं.
राशन-आधार लिंक करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- साइट पर वैरीफिकेशन के लिए ऑरिजनल राशन कार्ड के साथ उसकी एक फोटोकॉपी आवश्यक है.
- इसके साथ ही परिवार से सभी सदस्यों के आधार की कॉपीज की आवश्यकता होगी.
- परिवार के मुखिया के आधार की फोटोकॉपी और उसकी एक पासपोर्ट साइज की तस्वीर जरूरी है.
- बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न होने की स्थिति में बैंक पासबुक की एक कॉपी की जरूरत होगी. यह भी पढ़ें: How to Link PAN-Aadhaar: पैन-आधार कार्ड को कैसे करें लिंक? इसके लिए फॉलों करें ये आसान टिप्स
दरअसल, आधार-राशन कार्ड लिंक करने से उन नकली राशन कार्ड धारकों की संख्या कम हो जाएगी जो सब्सिडी का आनंद ले रहे हैं, जो कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) वाले परिवारों के लिए है. एक बार जब आधार को राशन कार्ड से जोड़ा जाता है तो परिवार फेक डिटेल्स के आधार पर एक से अधिक राशन कार्ड रखने में सक्षम नहीं हो सकेंगे. बहरहाल, अगर आपने अभी तक आधार-राशन कार्ड लिंक नहीं कराया है तो जल्दी कीजिए कहीं ये आखिरी मौका हाथ से न निकल जाए.