Ration Card Big Update: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी अपडेट! कट सकता है करोड़ों लोगों का नाम, बचने के लिए फटाफट करें ये काम
Representative Image Created Using AI

Aadhar Link Ration Card: अगर आप सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. सरकार ने राशन कार्ड को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत अब हर कार्डधारक और उसके परिवार के सदस्यों का E-KYC (इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी) कराना जरूरी कर दिया गया है. जो लोग समय पर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करेंगे, उनका नाम राशन कार्ड से हटाया जा सकता है. अब राशन कार्ड को आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक करना जरूरी है, ताकि OTP के जरिए ई-केवाईसी पूरी हो सके.

ये भी पढें: Ration Card e-KYC Last Date: राशन कार्ड ई-केवाईसी की लास्ट डेट कब है? घर बैठे चेक करें स्टेटस और मोबाइल से मिनटों में पूरी करें प्रक्रिया

क्या है सरकार की नई व्यवस्था?

यह प्रक्रिया सभी सदस्यों के लिए अनिवार्य है, सिर्फ कार्ड के मुखिया के लिए नहीं. अगर परिवार के किसी भी सदस्य का KYC नहीं हुआ है, तो उसका नाम लिस्ट से हटाया जा सकता है. सरकार का कहना है कि इस कदम से फर्जी लाभार्थियों को सिस्टम से हटाया जा सकेगा और जो वास्तव में पात्र हैं, उन्हें योजना का सही लाभ मिल पाएगा.

जिनके नाम दो जगह दर्ज हैं या जो पात्रता की शर्तें पूरी नहीं करते, उनका नाम भी हटाया जा रहा है.

कहां और कैसे कराएं E-KYC?

आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या अपने राज्य की राशन संबंधित वेबसाइट पर जाकर E-KYC करवा सकते हैं. यह प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाती है. ध्यान दें, कई राज्यों ने इसके लिए आखिरी तारीख भी तय कर दी है. ऐसे में अगर आप लेट हुए, तो सरकारी योजना से बाहर किए जा सकते हैं.

अगर आपने अभी तक E-KYC नहीं कराई है, तो जल्द से जल्द करवा लें, ताकि आपका नाम राशन कार्ड से न हटे और आपको सरकारी राशन योजना का फायदा मिलता रहे.