कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रहा है. लगातार बढ़ते मरीजों के बीच अच्छी खबर यह है कि रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में रिकवरी रेट बढ़कर 50 फीसदी के करीब पहुंच गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक 48.19 प्रतिशत कोरोना वायरस से संक्रमित लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. वहीं मृत्यु दर में कमी आई है. ताजा डेटा पर अगर नजर डालें तो 3 प्रतिशत से मृत्यु दर कम होकर 2.83 प्रतिशत हो गया है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को जो आंकड़ा जारी किया है. उसके मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,90,535 गई है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अब 93322 एक्टिव केस हैं.
वहीं देश में अब तक COVID-19 के कारण अब तक 5394 मरीजों की मौत हो गई है और 91818 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस का सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखा जा रहा है जहां पर कुल 67,655 मामले दर्ज हुए हैं. इसके बाद सूची में 22,333 मामलों के साथ तमिलनाडु दूसरे और 19,844 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर है.
गौरतलब हो कि जिन राज्यों से 5,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें क्रमश मध्य प्रदेश (8,089), राजस्थान (8,831), उत्तर प्रदेश (7,823) और पश्चिम बंगाल (5,501) हैं. जबकि वहीं दिल्ली में 473 और मध्य प्रदेश में 350 लोगों की मौत हो चुकी है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनिया भर में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 61 लाख हो गई, जबकि 3,71,000 से अधिक मारे गए हैं. ( एजेंसी इनपुट)