Nirmala Sitharaman on Economy: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- पटरी पर लौट रही है अर्थव्यवस्था, तीसरी तिमाही में होगी सकारात्मक ग्रोथ
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ( फोटो क्रेडिट- ANI)

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कोरोना संकट काल से परेशान चल रहे स्केटर और रोजगार के सृजन में नई उर्जा भरने की कोशिश की है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान करते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण देश की अर्थव्यवस्था पर वित्तीय दबाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि देश में कोरोना एक्टिव केस कम हो रहे हैं. जो 10 लाख से घटकर अब 4.89 लाख हो गई है. कोरोना वायरस की मृत्य दर भी घटकर 1.47% हो गई है. निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब बैंक की क्रेडिट ग्रोथ रेट बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि इस GST कलेक्शन 10 फीसदी बढ़ा है. देश में निवेश बढ़ रहा है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में इस साल बिजली की खपत बढ़ी है. इसी के साथ विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा हुआ है. मूडीज का अनुमान GDP में सुधार होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि देश में पीएम स्वनिधि 30 राज्यों में लागू है. वित्त मंत्रालय और अन्य संबंधित मंत्रालयों के साथ श्रम मंत्रालय राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन कार्ड का 68.6 करोड़ लोगों को फायदा हुआ. PM स्वनिधि स्कीम के तहत 13.78 लोगों को 1337.73 करोड़ रुपए का लोन दिया गया है. जो कि रेहड़ी-पटरी वालों के लिए शुरू की गई है. Rahul Gandhi Attacks Modi Govt: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में किया प्रवेश.

ANI का ट्वीट:- 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि देशभर से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 183.14 लाख आवेदन मिले हैं. जिसमें से से 157.44 लाख पात्र किसानों का चयन किया गया है. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने अपनी रिपोर्ट में तीसरी तिमाही में सकारात्मक ग्रोथ की भविष्यवाणी की है, पहले उम्मीद थी कि ये ग्रोथ चौथी तिमाही में होगी.

निर्मला सितारामण ने कहा कि देश में आत्मनिर्भर भारत रोज़गार योजना' को लॉन्च किया जा रहा है ताकि नए रोज़गार के सृजन को प्रोत्साहन ​दिया जा सके. ये योजना 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगी. उन्होंने कहा कि यह अगले दो साल के लिए होगा. अगर कोई नया कर्मचारी ईपीएफओ (EPFO) रजिस्टर्ड संस्था में काम करना शुरू करता है तो उसे 15 हजार रुपये से कम की तनख्वाह मिलती है तो उन्हें इस स्कीम का फायदा मिलेगा.