Haridwar Shocker: उत्तराखंड के हरिद्वार में छात्रों द्वारा मचाए गए उत्पात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रों को सड़क पर कारों के साथ स्टंट करने के साथ-साथ हवा में फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है. यह वाकया निकाय चुनाव की आचार संहिता के बीच सामने आया है, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि रानीपुर भेल इलाके के एक नामी स्कूल के 60-70 छात्र, जो 20-25 गाड़ियों में सवार थे, फेयरवेल पार्टी के बाद रौब जमाने के लिए सड़कों पर उतर आए.
इन छात्रों ने सिडकुल के एक फाइव स्टार होटल में पार्टी की थी. इसके बाद वे भेल स्टेडियम के पास खुलेआम स्टंट और हवाई फायरिंग करते देखे गए. वीडियो में एक छात्र को असलहा लेकर फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है.
फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों का उत्पात
हरिद्वार के भेल सेक्टर में फेयरवेल पार्टी के दौरान छात्रों का उत्पात
◆ सड़क पर कारों से स्टंट करने के साथ ही हवाई फायरिंग की
◆ पुलिस ने छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया #Haridwar | Farewell Party | #FiringVideo pic.twitter.com/JvGQZlXOKz
— News24 (@news24tvchannel) January 5, 2025
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह पाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात 60-70 छात्रों के खिलाफ हुड़दंग, यातायात बाधित करने और आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की टीम वीडियो के आधार पर आरोपित छात्रों की पहचान में जुटी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नाबालिग छात्रों को पार्टी के लिए जगह उपलब्ध कराने वाला होटल कौन सा था. इसके बाद होटल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
नियमों की धज्जियां उड़ाई
सड़क पर इस तरह के बर्ताव ने यातायात व्यवस्था और आम जनता की सुरक्षा को प्रभावित किया. इस घटना ने न सिर्फ स्कूल और छात्रों की छवि खराब की है, बल्कि इलाके में कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए हैं.