कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के निशाने पर एक बार फिर से मोदी सरकार र है. राहुल गांधी ने देश में मंदी (Recession) और महंगाई (Inflation) के मुद्दे को लेकर एक बार फिर से मोदी सरकार पर तंज कसा है. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) एक साल पहले की तुलना में 8.6 प्रतिशत घटने का अनुमान है. इस तरह लगातार दो तिमाहियों में जीडीपी घटने के साथ देश पहली बार मंदी में घिरा है. जिसे लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने इतिहास में पहली बार मंदी में प्रवेश किया है. श्री मोदी के कार्यों ने भारत की ताकत को उसकी कमजोरी में बदल दिया है.
बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले भी मोदी सरकार को जीडीपी को लेकर हमला कर चुके हैं. ज्ञात हो कि दूसरी तिमाही के जीडीपी के सरकारी आंकड़े अभी नहीं आए है पर केंद्रीय बैंक के अनुसंधानकर्ताओं ने तात्कालिक पूर्वानुमान विधि का प्रयोग करते हुए अनुमान लगाया है कि सितंबर तिमाही में संकुचन 8.6 प्रतिशत तक रहा होगा. जिसके लेकर अब मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है. Diwali 2020: केंद्र का दिवाली से पहले बड़ा तोहफा, उत्पादन से जुड़े 10 क्षेत्रों को प्रोत्साहन राशि देने पर लगाई मुहर.
राहुल गांधी का ट्वीट:-
India has entered into recession for the first time in history.
Mr Modi’s actions have turned India’s strength into its weakness. pic.twitter.com/Y10gzUCzMO
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 12, 2020
गौरतलब हो कि पीटीआई की खबर के अनुसार आरबीआई ने पहले ही अनुमान लगा रखा है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी में 9.5 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है. आरबीआई के अनुसंधानकर्ता पंकज कुमार द्वारा तैयार की गयी अध्ययन रपट में कहा गया है कि 'भारत तकनीकी रूप से 2020-21 की पहली छमाही में अपने इतिहास में पहली बार आर्थिक मंदी में चला गया है.