Zimbabwe National Cricket Team vs Afghanistan National Cricket Team 2nd Test 2025 Day 4 Scorecard: जिम्बाब्वे राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरे टेस्ट का चौथे दिन का मुकाबला बुलावायो (Bulawayo) के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब (Queens Sports Club) में खेला जा रहा हैं. चौथे दिन अफगानिस्तान की दूसरी पारी 113.5 ओवर में 363 रनों पर सिमट गई. इसके साथ ही मेहमान टीम ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 278 रनों का टारगेट दिया. अफगानिस्तान की ओर से दूसरी पारी में रहमत शाह और इस्मत आलम ने शतकीय पारी खेली. रहमत शाह ने 275 गेंदों में 139 रन बनाए और इस्मत आलम ने 181 गेंदों में 101 रन बनाए. इसके अलावा रशीद खान 23 रन, शाहिदुल्लाह कमाल 22 रन और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 13 रन बनाए. यह भी पढें: Australia vs India, Test Series 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किस खिलाड़ी ने मचाया कोहराम और किस प्लेयर ने किया निराश? यहां देखें आकंड़ें
वहीं जिम्बाब्वे की ओर से दूसरी पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए. मुजरबानी के अलावा रिचर्ड न्गारावा ने 3 विकेट झटके. जबकि सिकंदर रजा को 1 विकेट मिला. फिलहाल मेहमान टीम को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए 278 रन बनाने होंगे. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट ड्रा पर खत्म हुआ था.
अफगानिस्तान की पहली पारी
मैच की बात करें तो जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की पहली पारी 44.3 ओवर में 157 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान की ओर से पहली पारी में किसी बल्लेबाज ने 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. मेहमान टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन रशीद खान ने 25 रन बनाए. इसके अलावा अब्दुल मलिक 17 रन और रहमत शाह ने 19 रन बनाए. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से गेंदबाजी में न्यूमैन न्याम्हुरी और सिकंदर रजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए.
जिम्बाब्वे की पहली पारी
जवाब में जिम्बाब्वे की पहली पारी में 73.3 ओवर में 243 रन पर सिमट गई. जिम्बाब्वे की ओर से पहली पारी में कप्तान क्रेग एर्विन ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। एर्विन के अलावा सिकंदर रजा ने 61 रन और सीन विलियम्स ने 49 रन बनाए. वहीं अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाजी में पहली पारी में रशीद सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. जबकि यामीन अहमदज़ई को 3 विकेट और फ़रीद अहमद को 2 विकेट मिला.