Indian Army Rescued Pangolin: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एलओसी पर स्थित गिग्रियल बटालियन की पोस्ट से भारतीय सेना ने एक दुर्लभ पैंगोलिन को सुरक्षित बचाया है. इस खास जानवर को बाद में वन्यजीव विभाग की टीम को सौंप दिया गया.जिस पैंगोलिन को बचाया गया है, वह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की अनुसूची-1 के तहत संरक्षित प्रजातियों में शामिल है. यह अधिनियम भारत में सर्वोच्च स्तर की कानूनी सुरक्षा प्रदान करता है. इसके अंतर्गत किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचाने पर कड़ी सजा का प्रावधान है.
पैंगोलिन IUCN रेड लिस्ट में भी 'लुप्तप्राय' (Endangered) श्रेणी में दर्ज है. इस पेंगोलिन के रेस्क्यू का वीडियो सोशल मीडिया X पर @TheHeadliner_in नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Pangolin Rescued Video: टॉयलेट में दिखा पैंगोलिन, पुणे के खडकवासला डैम के ऑफिस के सिक्योरिटी गार्ड की सुजबुझ से बची दुर्लभ जानवर की जान
भारतीय सेना ने बचाई पेंगोलिन की जान
🚨#WATCH | Indian Army Rescued A Rare Pangolin Found At The Loc Post Of The Gigrial Battalion, Akhnoor, And Handed It Over To The Wildlife Department.#IndianArmy #Pangolin #Akhnoor #WildlifeDepartment pic.twitter.com/ZDosGGgCfK
— The Headliner (@TheHeadliner_in) July 12, 2025
रात में सक्रिय रहता है पेंगोलिन
भारतीय पैंगोलिन को आमतौर पर 'स्केली एंटईटर' या'मोटी पूंछ वाला पैंगोलिन' भी कहा जाता है. यह प्राणी मुख्य रूप से रात में सक्रिय रहता है और अकेले जीवन व्यतीत करता है. इसकी मुख्य खुराक चींटियां और दीमक होती हैं.
राजौरी में तेंदुए का भी सफल रेस्क्यू ऑपरेशन
इस घटना के अलावा, वन विभाग की एक संयुक्त टीम ने राजौरी और नौशेरा वाइल्डलाइफ कंट्रोल रूम ने सिम्बल गांव में एक मादा तेंदुए को भी सुरक्षित रेस्क्यू किया.यह तेंदुआ एक मकई के खेत के पास, बस्ती से कुछ ही दूरी पर देखा गया था.त्वरित कार्रवाई करते हुए वन विभाग ने उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर राहत दी.











QuickLY