दिल्ली में कर्नल रैंक के डॉक्टर को हुआ कोरोना, कोविड-19 मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमित होने की आशंका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PIXABAY)

नई दिल्ली: भारतीय सेना (Indian Army) में एक और कोरोना वायरस (Coronavirus) का पॉजिटिव मामला सामने आया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में तैनात सेना के एक डॉक्टर (Doctor) का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि लेफ्टिनेंट कर्नल की रैंक के सेना के डॉक्टर कोविड-19 रोगियों के इलाज के दौरान जानलेवा वायरस से संक्रमित हुए है.

मिली जानकारी के मुताबिक संक्रमित आर्मी डॉक्टर दिल्ली में सेना मुख्यालय के हिस्से के रूप में तैनात हैं और कोविड-19 के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पीड़ितों के इलाज में शामिल थे. इसके साथ ही भारतीय सेना में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. देशभर में कोरोना वायरस से जंग जारी, 24 घंटे में मिले 1211 पॉजिटिव मरीज, 31 संक्रमितों की हुई मौत

एहतियात के तौर पर अधिकारी के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाया जा रहा है. अब तक संपर्क में आए कई लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. इस में अधिकारी की पत्नी, बेटी और कुछ सहकर्मी शामिल हैं. दिल्ली पुलिस को पिछले 24 घंटे में लॉकडाउन के संबंध में 877 कॉल आई

उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना में संक्रमण का पहला मामला लद्दाख से आया था, जहां एक जवान के पिता कोरोना वायरस पीड़ित थे और उन्हीं से जवान संक्रमित हो गया था. दूसरा मामला कोलकाता के एक अन्य डॉक्टर का था, जो दिल्ली से लौटा था. इस बीच, देहरादून और पुणे से कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आए थे.