मुंबई: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बरकरार है. इस बीच आज शाम 5 बजे देश की तीनों सेनाएं प्रेस कांफ्रेंस करने जा रही है. इस बीच पाकिस्तान ने एक बार फिर से शांति की पहल का दिखावा किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि उनके प्रधानमंत्री इमरान खान पीएम मोदी से बात करना चाहते है.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान भारतीय पायलट को लौटाने के लिए तैयार है. हालांकि भारत ने जल्द से जल्द अपने विंग कमांडर को सुरक्षित लौटाने की मांग की है. और उसके साथ किसी भी बुरे बर्ताव को लेकर चेताया है. भारत की ओर से पाकिस्तान को साफ़ बताया गया है कि विंग कमांडर की रिहाई के लिए किसी भी तरह की सौदेबाजी नहीं की जाएगी. दरअसल पाकिस्तान कंधार विमान हाईजैक की तरह भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है.
Sources: India expects Wing Commander #AbhinandanVartaman to be returned immediately, there is no question of any deal. If Pakistan thinks they have a card to negotiate with then they are mistaken. India expects the Wing Commander to be treated in a humane manner pic.twitter.com/iTbUfA5mQN
— ANI (@ANI) February 28, 2019
बुधवार को पाकिस्तानी सेना दो भारतीय सैन्य विमानों को पाकिस्तानी वायुसीमा में मार गिराये जाने और दो पायलटों को गिरफ्तार किये जाने का दावा कर रही थी. हालांकि बाद में बताया गया कि पाकिस्तान की हिरासत में केवल एक पायलट है. पाकिस्तानी सेना ने 46 सेकेंड का एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें एक शख्स की आंख पर पट्टी बंधी है और दावा किया कि वह भारतीय वायुसेना का विंग कमांडर अभिनंदन है. हालांकि वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जा सकती है.
Sources: Pakistan is trying to create a Kandahar type pressure but India will not give in, there will be no deal or talks on Wing Commander #AbhinandanVartaman's release. https://t.co/UdYTZwhxHg
— ANI (@ANI) February 28, 2019
भारत ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब आए पाकिस्तान एयर फोर्स (पीएएफ) के एफ-16 को मार गिराया. विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के भीतर 3 किलोमीटर दूर गिरा. जैसे ही पीएएफ जेट विमान नियंत्रण रेखा के करीब आए भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों और साथ ही जमीन से की गई जवाबी कार्रवाई के कारण एफ-16 विमानों को लौटने पर मजबूर होना पड़ा लेकिन इससे पहले एफ-16 को मार गिराया गया.
एडवाइजरी: हम अपने पाठकों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी भी खबर के निष्कर्ष पर पहुंचने या सोशल मीडिया पर संदेश प्रसारित करने से पहले भारत सरकार की ओर से आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा करें.