
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings, TATA Indian Premier League 2025 Final 1st Inning Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का विजेता जल्द ही मिल जाएगा. आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला आज यानी 03 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जा रहा हैं. पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है. पहले फाइनल मुकाबला ईडन गार्डन में खेला जाना था. कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई (BCCI) अधिकारियों ने मैच को शिफ्ट करके कोलकाता से अहमदाबाद में कर दिया था. मैच की टाइमिंग की बात करें तो हर बार की तरह टॉस शाम 7 बजे होगा तो वहीं, मैच 7.30 बजे से शुरू होगा. इस सीजन में आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) कर रहे हैं. जबकि, पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड Live
इस सीजन में पंजाब किंग्स के अभी तक 14 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान पंजाब किंग्स की टीम को नौ मैचों में जीत मिली हैं. दूसरी तरफ, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी 14 मुकाबलों में से 9 मैच जीते हैं और दोनों के 19-19 अंक हैं. लेकिन नेट रन रेट के आधार पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (0.301) पंजाब किंग्स (0.372) से मामूली अंतर से पीछे है. दोनों टीमों का प्रदर्शन इस सीजन में धमाकेदार रहा है. ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड
🏆 IPL 2025 FINAL
RCB post 190/9 in their 20 overs! 🔥
Now it's up to PBKS — can they chase 191 to lift their first IPL trophy?
Big chase coming up! 👀#IPL2025 #RCBvPBKS #IPLFinal #CricketTwitter #PBKSVSRCB #TATAIPL #ViratKohi #RCBvsPBKS pic.twitter.com/7drXHkZJqY
— ViralNewsHQ™ (@viralposts2323) June 3, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 18 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद विराट कोहली और मयंक अग्रवाल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 55 रन के पार लेकर गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 190 रन बनाए. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान विराट कोहली ने 35 गेंदों पर तीन चौके लगाए. विराट कोहली के अलावा कप्तान रजत पाटीदार ने 26 रन बनाए.
दूसरी तरफ, पंजाब किंग्स की टीम को स्टार तेज गेंदबाज काइल जैमीसन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. पंजाब किंग्स की ओर से काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. काइल जैमीसन और अर्शदीप सिंह के अलावा युजवेंद्र चहल, अजमतुल्लाह उमरजई और विजयकुमार विशाक ने एक-एक विकेट चटकाए. पंजाब किंग्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 191 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर अपना पहला आईपीएल का खिताब हासिल करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बल्लेबाजी: 190/9, 20 ओवर (फिलिप साल्ट 16 रन, विराट कोहली 43 रन, मयंक अग्रवाल 24 रन, रजत पाटीदार 26 रन, लियाम लिविंगस्टोन 25 रन, जितेश शर्मा 24 रन, रोमारियो शेफर्ड 17 रन, क्रुणाल पांड्या 4 रन, भुवनेश्वर कुमार रन, यश दयाल रन और जोश हेज़लवुड रन.)
पंजाब किंग्स की गेंदबाजी: (काइल जैमीसन 3 विकेट, अर्शदीप सिंह 3 विकेट, युजवेंद्र चहल 1 विकेट, अजमतुल्लाह उमरजई 1 विकेट और विजयकुमार विशाक 1 विकेट).