नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) ने शनिवार यानि आज बताया है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ और कासगंज समेत हरियाणा के रेवाड़ी, बावल, मानेसर, गुरुग्राम, रोहतक, भिवाड़ी, नूंह, सोहना, पलवल, फरीदाबाद, बल्लभगढ़ और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के कुछ स्थानों पर अगले 2 घंटों में आंधी-तूफान के साथ जमकर बारिश होने वाली है.
इसके अलावा मौसम विभाग के डिप्टी डीजी आनंद शर्मा ने बताया है कि फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में मानसून के पहुंचने में देरी है. मानसून मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कैसे प्रवेश करता है, ये देखना होगा. उसके बाद मानसून दिल्ली में आएगा. इससे पहले बीते शुक्रवार को देर रात महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मानसून ने दस्त दी. वहीं बिहार में आगामी रविवार तक मानसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
Thunderstorm with rain & wind would occur over & adjoining areas of UP's Aligarh & Kasganj, Haryana's Rewari, Bawal, Manesar, Gurugram, Rohtak, Bhiwadi, Nuh, Sohna, Palwal, Faridabad & Ballabhgarh, and few places of SW & W Delhi during next 2 hrs (update issued at 12:15 pm): IMD pic.twitter.com/zDd0y1gfGX
— ANI (@ANI) June 13, 2020
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों गर्मी और उमस से लोगों का बुरा हाल है. घरों में रहने के दौरान पंखे-कूलर यहां तक कि एयर कंडीशन भी बेअसर साबित हो रहे हैं. शनिवार सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोग पसीने से तर-बतरनजर आए.