VIDEO: ग्रामपंचायत के विरोध में युवक ने किया अनोखा आंदोलन! पंचायत समिति के ऑफिस के सामने फटे कपड़े पहनकर मांगी भीख, सूरत जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X,@gujaratfight7)

सूरत, गुजरात: सूरत जिले के पलसाणा तहसील स्थित जोलवा गांव में ग्रामपंचायत के विरोध में एक युवक ने भीख मांगों आंदोलन किया. युवक फटे पुराने कपड़े पहनकर पंचायत ऑफिस के सामने बैठा.विकास कार्यों में अनदेखी से नाराज़ युवक ने भिखारी का रूप धारण कर पंचायत कार्यालय के बाहर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया.सुझीत नामक युवक ने फटे कपड़े पहनकर और हाथ में कटोरा लेकर पंचायत कार्यालय के सामने भिक्षा मांगने वाले अंदाज़ में विरोध जताया. उसका आरोप था कि गांव की कुछ बस्तियों को जानबूझकर विकास योजनाओं से दूर रखा जा रहा है.सुझीत का कहना है कि रोड, नाली और बिजली जैसी जरूरी सुविधाएं गांव के परप्रांतीय और गरीब इलाकों में नहीं पहुंचाई जा रही हैं.

कई बार शिकायतें और निवेदन देने के बावजूद पंचायत का रवैया उदासीन बना हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @gujaratfight7 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:बिहार: हाथ जोड़कर जान की भीख मांगता रहा डीएसपी, बेकाबू भीड़ ने पीट-पीटकर किया अधमरा

युवक ने किया अनोखा विरोध प्रदर्शन

लोगों का मिला समर्थन

इस रचनात्मक और शांतिपूर्ण विरोध को गांव के कई लोगों का समर्थन मिला. स्थानीय निवासियों ने कहा कि इस तरीके से विरोध जताना पंचायत और प्रशासन की आंखें खोलने का काम करेगा.

जोलवा गांव में यह अनोखा विरोध चर्चा का विषय बन चुका है.