सुपौल, बिहार: बिहार (Bihar) में गुंडागर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही है. अब सुपौल (Supaul) के बैरों चौक में एक छोटे से कारण को लेकर एक दूकानदार की युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है की एक दुकानदार से आरोपी ने उधारी में सिगरेट (Cigarette) मांगी थी. मना करने पर उसने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. मृतक दुकानदार का नाम साजन कुमार बताया जा रहा है तो वही आरोपी का नाम आदित्य यादव बताया जा रहा है. इस घटना के बाद गांव में आक्रोश फ़ैल गया और लोग सड़क पर उतर आएं. जिसके बाद लोगों ने चक्का जाम भी कर दिया.
इसके बाद सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे पर लोग नहीं माने.इसके बाद प्रशासन ने मौके पर पैरामिलिट्री तैनात कर दी है. ये भी पढ़े:Shamli Shocker: बेटी का दोस्त के साथ फोन पर बात करना नहीं था पसंद, पिता और नाबालिग बेटे ने गोली मारकर कर दी हत्या, शामली में ऑनर किलिंग की घटना आई सामने
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ शाम के समय आरोपी (Accused) आदित्य यादव मोटरसाइकिल से बैरौ चौक स्थित साजन कुमार के पान गुटखा दुकान पर पहुंचा. उसने सिगरेट मांगी, लेकिन दुकानदार ने उधारी होने की बात कहकर सिगरेट देने से मना कर दिया.बस इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और गुस्से में आकर आदित्य ने पिस्तौल निकालकर चार गोलियां दाग दीं.तीन गोलियां साजन के सीने में लगीं, जबकि एक उनके हाथ में जा धंसी. वारदात के बाद आरोपी अपनी बाइक मौके पर छोड़कर फरार हो गया.
डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गोली लगने के बाद साजन कुमार लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा.स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सदर हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया.
लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. गुस्साए स्थानीय लोगों ने बैरौ चौक पर कर्णपुर-नवहट्टा रोड को जाम कर दिया और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को काबू में किया.मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आदित्य यादव स्थानीय पीएसीएस अध्यक्ष शंभू यादव का बेटा है. पुलिस (Police) ने उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का बयान
सुपौल के पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने बताया कि 'प्राथमिक जांच में पता चला है कि सिगरेट को लेकर हुए विवाद में हत्या की गई है.













QuickLY