बरेली, उत्तर प्रदेश: ऐसी कई घटनाएं सामने आई है. जिसमें ट्रक चालक या फिर कार चालक दुपहिया वाहनों को टक्कर मार देते है और इसके बाद वे जब बोनट पर गिरते है, तो उन्हें कई दूर घसीटा जाता है.लेकिन गाड़ी नहीं रोकी जाती. उत्तर प्रदेश में ऐसी कई घटनाएं सामने आई है. ऐसी ही एक घटना एक बार फिर सामने आई है. जिसमें कार सवारों ने सड़क पर ऐसा आतंक मचाया कि एक होमगार्ड की जान पर आफत आ गई. इन कार सवारों ने होमगार्ड को बोनट पर लटकाकर करीब 5 किलोमीटर तक घसीटा और इसके बाद उसे गिरा दिया. इस घटना के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई और पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @thetimespatriot नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: युवकों ने कार से मारी टक्कर, रोकने की बजाय 1 किलोमीटर बोनट पर महिला को लटकाकर घसीटा, सोनीपत का वीडियो आया सामने
होमगार्ड को कार के बोनट पर लटकाकर घसीटा
Shocking scene in Bareilly, UP: A driver, evading police checking, dragged a home guard on his car bonnet for ~5 km before throwing him off & fleeing.
Incident at Chaupala bridge; video now viral. Police tracking the accused via car number.#Bareilly #UPPolice #HomeGuardAttack pic.twitter.com/fkwF4Ifw16
— The Times Patriot (@thetimespatriot) July 20, 2025
क्या है पूरी घटना?
शनिवार रात की घटना है, जब बरेली में कांवड़ यात्रा के कारण वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू थी. चौपुला चौराहे पर तैनात होमगार्ड अजीत कुमार ने तेज रफ्तार से आती एक कार को रोकने की कोशिश की. लेकिन कार चालक ने रफ्तार कम करने के बजाय उसे और तेज कर दिया.
जान बचाने के लिए चढ़ गए बोनट पर
जब अजीत कुमार ने सामने आकर कार को रुकवाना चाहा, तो खुद को बचाने के लिए उन्हें मजबूरी में कार की बोनट पर चढ़ना पड़ा. इसके बाद कार सवार युवक कार को तेजी से दौड़ाते हुए शहर के कई हिस्सों चीनी मिल, घंटाघर, पोस्टमार्टम हाउस रोड और कोतवाली रोड से होकर मिशन कंपाउंड तक ले गए.
पुलिस की गाड़ी को भी मारी टक्कर
घटना के समय पुलिस की एक टीम उनका पीछा कर रही थी, लेकिन आरोपियों ने पीछा कर रही गाड़ी को भी टक्कर मारी और भागते रहे. आखिरकार मिशन कंपाउंड इलाके में अजीत किसी तरह कार से कूदकर जान बचाने में सफल रहे.इस गंभीर हमले के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. कोतवाली थाना, बारादरी थाना और ट्रैफिक पुलिस की कई टीमें रातभर आरोपियों की तलाश में लगी रहीं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही पहचान
पुलिस ने बताया कि घटना वाले रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से फुटेज निकाली गई है, जिसमें कार और आरोपियों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं.फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है.













QuickLY