नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार सुबह मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है. दिल्ली में आंशिक बदली छाई रही. मौसम विभाग ने बारिश के साथ शहर के अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाएं चलाने और आंधी-तूफान आने की चेतावनी जारी की है. दोपहर बाद आसमान में काले बादलों के साथ मौसम में अचानक बदलाव दिखाई देने कीआशंका जताई जा रही है.
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अधिकारियों ने कहा, "सुबह बदली छाई रही और दोपहर या शाम के समय बारिश और आंधी-तूफान के आने की संभावना हैं." साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के कई इलाकों में तूफ़ान की भी चेतावनी दी है.
मौसम विभाग द्वारा जारी परामर्श में कहा गया है कि असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पचिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, झारखंड, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, तटीय आंध्र प्रदेश, कर्नाटक के भीतरी क्षेत्र, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में कुछ जगहों पर आंधी आने की पूरी आशंका है. उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ तथा दक्षिणी-पूर्वी राजस्थान और मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग के ऊपर चक्रवाती प्रवाह बना है. इससे राजस्थान में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है.
दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई जा रही है. सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 51 प्रतिशत दर्ज किया गया.
वहीं, शुक्रवार को अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.